नगर परिषद की कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन

व्यापारियों ने परिषद कार्यालय में की नारेबाजी

नगर परिषद की कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यूपी में गुंडों और माफियाओं पर चलता हुआ बाबा का बुलडोजर तो दिख जाता है लेकिन जयपुर से मात्र 105 किलोमीटर दूर गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में आम जनता और गरीबों के घरों और दुकानों पर चलता हुआ बुलडोजर दिखाई नहीं दे रहा।

कोटपूतली। नगर परिषद की मास्टर प्लान को लेकर पिछले 2 दिन से की जा रही कार्रवाई के विरोध में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए परिषद कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मुकेश गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पीड़ित व्यापारियों ने परिषद कार्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यूपी में गुंडों और माफियाओं पर चलता हुआ बाबा का बुलडोजर तो दिख जाता है लेकिन जयपुर से मात्र 105 किलोमीटर दूर गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में आम जनता और गरीबों के घरों और दुकानों पर चलता हुआ बुलडोजर दिखाई नहीं दे रहा। जहां पट्टेशुदा मकानों और दुकानों से लोगों को जबरन बेदखल किया जा रहा है। आपको बता दें कि मास्टर प्लान की कार्रवाई के दौरान अब तक 64 दुकानों और मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है और ये लगातार जारी है। जहां एक तरफ त्योहारों के सीजन से ठीक पहले बाजार की दुकानों को तोड़कर तबाह करने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसे लेकर पहले यहां के लोग हाईकोर्ट में भी गए थे जहां कोर्ट ने नगर परिषद को मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि परिषद ने बिना मुआवजा दिए कार्रवाई की है।

धरने के दौरान बीजेपी नेता मुकेश गोयल
, एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा, मनोज नारायण शर्मा, बनवारी लाल यादव, शंकर लाल कसाना, सुभाष शर्मा दवाई वाले, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, सुभाष घोघड़,एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी,  प्रफुल रमन, रमन सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। तो वहीं इस दौरान भारी पुलिस जाब्ते के साथ एएसपी विद्या प्रकाश, मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, स्थानीय डीवाईएसपी डॉ संध्या यादव मौजूद रही।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी  बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी 
बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधुड़ी मामले पर प्रधानमंत्री...
विदेशी मुद्रा भंडार 2.34 डॉलर घटकर 590.7 अरब डॉलर पर, RD पर इंटरेस्ट रेट में 0.2% की बढ़ोतरी
कावेरी विवाद: शिवराजकुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से मांगी माफी
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए क्रान्तिकारी फैसलों से मिशन 2030 का हुआ मार्ग प्रशस्त- गहलोत
Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश में, जनाक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
गहलोत मंत्रिमंडल की रविवार को मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक
Ujjain Rape Case पर बोली कांग्रेस- मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना एक पाप हो गया है