महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान के लिए पीसीसी में बनाया कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम में कार्यकर्ताओं की तैनाती कर उन्हें जिम्मेदारियां बांटी गई।
जयपुर। प्रदेश में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक महंगाई के खिलाफ होने वाले प्रदेश व्यापी जन जागरण अभियान की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई और इस मौके पर कंट्रोल रूम में कार्यकर्ताओं की तैनाती कर उन्हें जिम्मेदारियां बांटी गई। पीसीसी मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही दो पारियों में शुरू होने वाले कंट्रोल कंट्रोल रूम में जन जागरण अभियान के प्रशिक्षण शिविर को लेकर भी चर्चा की गई है। प्रदेश में 10 लोगों की टीम बनाकर उन्हें पार्टी की रीति नीति सिद्धांत और विचारधारा का प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद 10 लोगों की टीम जिला और ब्लॉक लेवल पर जाकर प्रशिक्षण देगी वहीं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का भी घर-घर प्रचार किया जाएगा।
Comment List