एयरपोर्ट पर कस्टम ने खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में पकड़ा 14 लाख से ज्यादा का सोना

एयरपोर्ट पर कस्टम ने खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में पकड़ा 14 लाख से ज्यादा का सोना

एयर अरेबिया की उड़ान से आए यात्री से करीब 288.430 ग्राम तस्करी कर लाया गया सोना पकड़ा

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 14 लाख से ज्यादा कीमत का सोना पकड़ा है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने शारजाह से एयर अरेबिया की उड़ान से आए यात्री से करीब 288.430 ग्राम तस्करी कर लाया गया सोना पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब 14 लाख 21 हजार 960 रुपये आंकी गई है।

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सहायक आयुक्त अटल ने बताया कि यात्री के बैगेज की जब एक्सरे मशीन में जांच की गई तो कुछ संदिग्ध लगा। इसके बाद जब यात्री के सामान को चेक किया गया तो उसके पास से बच्चों का खिलौना और हैंड जूसर मिले। जिसे कटर से काट कर खोल गया और खोल कर चेक करने पर खिलौने और हैंड जूसर की रॉड में सोना बरामद हुआ। यात्री से पूछताछ में पता चला कि वो सीकर का रहने वाला है और शारजाह में एक कंपनी में मजदूरी करता है। शारजाह में ही एक व्यक्ति ने उसे ये सामान दिया तब ओर कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति उसे पहचान लेगा और ये सामान ले लेगा। हालांकि इससे पहले ही कस्टम के शिकंजे में यात्री फंस गया। कस्टम नियमों के अनुसार सोने की कीमत 20 लाख से कम होने पर यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन सोना ज़ब्त कर लिया गया है।

Post Comment

Comment List