रात के साथ ही अब दिन में भी बढ़ रही सर्दी

अभी मौसम बिल्कुल शुष्क बना हुआ है

रात के साथ ही अब दिन में भी बढ़ रही सर्दी

एक दो दिन में दिन और रात के तापमान में कई शहरों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि उत्तर भारत में अभी मौसम बिल्कुल शुष्क बना हुआ है और वहां से लगातार बफीर्ली हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही है।

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर रात के साथ साथ दिन में भी बढ़ रहा है। वहीं एक दो दिन में दिन और रात के तापमान में कई शहरों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि उत्तर भारत में अभी मौसम बिल्कुल शुष्क बना हुआ है और वहां से लगातार बफीर्ली हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही है। राजस्थान में मौसम की स्थिति देखे तो बीकानेर, चूरू, अलवर, फतेहपुर, करौली, कोटा में रात में ठंड का असर और बढ़ गया है। बीती रात बीकानेर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 8.6 पर दर्ज हुआ जो इस सीजन में बीकानेर शहर का सबसे कम तापमान रहा। बीकानेर के अलावा नागौर जिले में भी सीजन की सबसे ज्यादा ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.6 दर्ज हुआ। इधर उत्तरी भारत में सर्द हवाओं का फ्लो बढ़ने से रात में लोगों को अब हल्की शीतलहर भी सताने लगी है। जयपुर में दिन का तापमान 24.8 डिग्री और बीती रात न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा।

आबू में सर्दी से थोड़ी राहत
दो दिन लगातार पारा शून्य में रहने के बाद माउंट आबू के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। यहां बीती रात का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले आबू में पारा शून्य पर दर्ज होने से बर्फ  जमी थी। माउंट आबू के अलावा सीकर के फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री पर आ गया। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब फतेहपुर में पारा 2 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंचा है।

Tags: Weather

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना