सरकार की नीतियों से आ रहा व्यापक निवेश: सीएम

राज्य में सृजित होंगे लगभग 17 हजार रोजगार

सरकार की नीतियों से आ रहा व्यापक निवेश: सीएम

गहलोत ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश में श्रमिक असंतोष जैसी भी कोई स्थिति नहीं है।

जयपुर। इन्वेस्ट राजस्थान के अंतर्गत राज्य में 1.36 लाख करोड़ के निवेश के लिए सोमवार को जयपुर में सीएमआर पर एमओयू साइनिंग कार्यक्रम हुआ। इसमें उद्योग, ऊर्जा एवं पर्यटन से संबंधित 26 परियोजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की नीतियों से प्रदेश में श्रेष्ठ निवेश वातावरण तैयार हुआ है, जिससे बड़े स्तर पर निवेशक राजस्थान की ओर आकर्षित हो रहे हैं। गहलोत ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश में श्रमिक असंतोष जैसी भी कोई स्थिति नहीं है।

इंवेस्टमेंट समिट के 49 फीसदी का क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष अक्टूबर माह में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में लगभग 11 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 49 प्रतिशत एमओयू का क्रियान्वयन हो रहा है। भारत सरकार के हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 11.04 जीडीपी विकास दर के साथ राजस्थान पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, एसीएस वीनू गुप्ता ने भी संबोधित किया।

Tags: gehlot

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News