जडेजा पहले टेस्ट के लिए फिट, आज नागपुर में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे
एनसीए ने दी खेलने को मंजूरी
जडेजा ने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में खेला था। सौराष्ट्र के 34 वर्षीय हरफनमौला को वहां लगी घुटने की चोट की सर्जरी करवानी पड़ी, जिसके कारण वह पांच माह तक क्रिकेट से दूर रहे।
बेंगलुरु। भारत के अनुभवी आलराउंडर रवींद्र जडेजा को नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। क्रिकेट समाचार वेबसाइट क्रिकबज की गुरुवार की एक रिपोर्ट अनुसार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने बुधवार को जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट जारी की, जिसमें उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी गई है। जडेजा अब नागपुर का रुख करेंगे, जहां भारतीय टीम पहला टेस्ट शुरू होने से पूर्व चार-दिवसीय कैंप में अभ्यास करेगी।
गौरतलब है कि जडेजा ने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में खेला था। सौराष्ट्र के 34 वर्षीय हरफनमौला को वहां लगी घुटने की चोट की सर्जरी करवानी पड़ी, जिसके कारण वह पांच माह तक क्रिकेट से दूर रहे। जडेजा ने 24-27 जनवरी को खेले गए रणजी मुकाबले में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट पिच पर वापसी की। जडेजा ने इस मैच में 41.4 ओवर फेंके और दूसरी पारी में सात विकेट भी झटके, जिसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी गई।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा, जबकि अन्य तीन मैच क्रमश: दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है।

Comment List