पीएसजी की जीत में चमके मेसी

लीग-1: पेनल्टी पर गोल दागने से चूके एम्बाप्पे

पीएसजी की जीत में चमके मेसी

मेसी का यूरोप के शीर्ष पांच लीगों में यह 697वां गोल था। उन्होंने इस मामले में पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया।

लंदन। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग-1 के मैच में मॉन्टपेलीयर के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल कर ली। मेसी ने टीम के लिए एक गोल किया। इस दौरान फैबियन रूईज और वारेन एमेरी ने भी एक-एक गोल दागा। इस मैच में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे एक पेनाल्टी चूक गए। वह मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सके।

मेसी का यूरोप के शीर्ष पांच लीगों में यह 697वां गोल था। उन्होंने इस मामले में पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। मेसी ने रोनाल्डो से 84 कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच से पहले मेसी ने अपने क्लब करियर में 696 गोल किए थे। इसमें उनके द्वारा इस सीजन में पीएसजी के लिए किए गए 13 गोल भी शामिल हैं।

रोनाल्डो अभी सऊदी अरब के अल नस्र क्लब की ओर से खेल रहे हैं। वह अगर यूरोप के शीर्ष पांच लीग में वापसी नहीं करते हैं तो 696 गोल के साथ करियर की समाप्ति करेंगे। रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 450, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145 और युवेंटस के लिए 101 गोल किए थे। मेसी और रोनाल्डो नौ साल तक एक लीग में खेले हैं। इस मुकाबले से पहले मेसी ने संन्यास की संभावनाओं पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे करियर का अब अंत हो रहा है। मैंने उस राष्टÑीय टीम के साथ सब कुछ हासिल किया जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। मुझे अपने करियर में व्यक्तिगत रूप से सब कुछ मिला है।


 मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं और नहीं मांग सकता। हमने कोपा अमेरिका और विश्व कप जीता है। अब कुछ नहीं बचा है।

Read More अंडर-19 एशिया कप : वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक से जीती टीम इंडिया, यूएई को 234 रनों से हराया

Tags: messi

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश