फुटबॉल मैच में रेफरी ने सिख खिलाड़ी को पटका उतारने को कहा

साथियों ने एकजुटता दिखाते हुए छोड़ा मैदान

फुटबॉल मैच में रेफरी ने सिख खिलाड़ी को पटका उतारने को कहा

अरातिया के अध्यक्ष पेड्रो ओरमजाबल ने अखबार को बताया कि वह कम से कम पांच साल से सामान्य रूप से खेल रहा है, इस सीजन में अब तक कभी भी कोई समस्या नहीं हुई।

मैड्रिड। स्पेन में एक फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी ने एक 15 वर्षीय सिख खिलाड़ी को खेल नियमों का हवाला देते हुए उससे पगड़ी के अंदर पहना जाने वाला पटका उतारने को कहा। सिखएक्सपो  के इंस्टाग्राम पेज ने 'ला वनगार्डिया' अखबार के हवाले से बताया कि पिछले सभी  मैचों में रेफरी ने अरातिया सी टीम के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह को पटका पहनने की  अनुमति दी थी। अरातिया के अध्यक्ष पेड्रो ओरमजाबल ने अखबार को बताया कि वह कम से कम पांच साल से सामान्य रूप से खेल रहा है, इस सीजन में अब तक कभी भी कोई समस्या नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति गुरप्रीत के लिए अपमानजनक थी। गुरप्रीत और उनके टीम के सदस्यों ने यह समझाया कि पटका उनके धर्म से जुड़ा हुआ है। ओरमजाबल के इंस्टाग्राम पेज पर कहा गया था कि रेफरी द्वारा नियमों पर जोर देने पर गुरप्रीत के साथियों ने एकजुटता दिखाते हुए मैदान छोडऩे का फैसला किया। इस फैसले के बाद टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम का भी समर्थन मिला।  उन्होंने कहा कि गुरप्रीत इस उम्मीद के साथ प्रतियोगिता में वापसी करने के लिए तैयार हैं कि इस तरह की स्थिति दोबारा सामने नहीं आएगी।

फीफा के एक नियम के मुताबिक पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी मैचों के दौरान पगड़ी पहन सकते हैं। सिख समुदाय के छोटे लड़के और किशोर अपने बालों को पटका से बांधते हैं। 

Tags: football

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन का हुआ आगाज, 58 प्रतिनिधि पहुंचे रामनगर उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन का हुआ आगाज, 58 प्रतिनिधि पहुंचे रामनगर
उत्तराखंड पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में रूस, नाइजीरिया, कोरिया गणराज्य, अमेरिका, ब्राजील, चीन, ब्रिटेन, जापान, फांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन,...
अंतरिक्ष स्टेशन से निकलकर क्षतिग्रस्त सोयुज एमएस-22 पृथ्वी की ओर बढ़ रहा
नुमानी की शूटिंग के दौरान बचपन की यादें हुईं ताजा : शिल्पा राव
पैन को आधार से जोड़ने की अवधि 30 जून तक बढ़ी
पूरे देश में लगाए जाएंगे मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर: गोपाल राय
मस्जिद विवाद पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
पिछले साल रूस से भारत को तेल की आपूर्ति 22 गुना बढ़ी : नोवाक