डॉ किरोड़ी का शहीद स्मारक की ओर कूच, पूनिया पर उठाए सवाल
धरने के 12वें दिन शहीद स्मारक की ओर कूच
मीणा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीन पूनिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पूनिया भी मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा था कि कल से युवा मोर्चा प्रदेशभर में इस मामले पर विरोध प्रदर्शन करेगा। एक भी जगह विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।
जयपुर। पेपर लीक के मामलों की CBI जांच एवं सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण आदि मांगों को लेकर चल रहे धरने में सैकड़ों युवाओं के साथ शनिवार को 12 वे दिन शहीद स्मारक की ओर कूच किया।
किरोड़ी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय के लिए आगे आए। साथ ही मीणा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीन पूनिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पूनिया भी मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा था कि कल से युवा मोर्चा प्रदेशभर में इस मामले पर विरोध प्रदर्शन करेगा। एक भी जगह विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। जिस मुद्दे पर सतीश पूनिया की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा होना था। मुझे दुख है, उस मजबूती से सतीश पूनिया और बीजेपी खड़ी नहीं हुई। सतीश पूनिया के पास राजस्थान बीजेपी की जिम्मेदारी है। वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है। इस मामले पर बिल्कुल भी आक्रामक नजर नहीं आए। इस मामले पर मैने आला नेताओं से भी बात की है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List