कोटा उत्तर में भी तैयार हो रही निगम की नर्सरी

ग्रीन हाउस में रखे जाएंगे पौधे, लक्खी बुर्ज परिसर में चल रहा है काम

कोटा उत्तर में भी तैयार हो रही निगम की नर्सरी

दो निगम बनने के बाद कोटा उत्तर निगम क्षेत्र में अब लक्खी बुर्ज में ही नर्सरी विकसित की जा रही है। लक्खी बुर्ज में सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसके साथ ही नीचे पानी की टंकी की तरफ खाली जगह में नर्सरी विकसित की जा रही है।

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र की तरह ही कोटा उत्तर क्षेत्र में भी निगम की नर्सरी बनाई जा रही है। लक्खी बुर्ज परिसर में तैयार हो रही नर्सरी के ग्रीन हाउस में पौधों को रखा जाएगा। नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में गांधी उद्यान में निगम की नर्सरी बनी हुई है। यहां पौधे  तैयार करने के साथ ही वन विभाग से लाकर उनका नि:शुल्क वितरण भी आमजन में किया जाता है। जबकि कोटा उत्तर निगम क्षेत्र में निगम की कोई नर्सरी नहीं थी। अस्थायी रूप से लक्खी बुर्ज में ही पौधे रखे जा रहे थे। लेकिन बिना नर्सरी के उन पौधों की सही ढंग से देखभाल नहीं हो पा रही थी। दो निगम बनने के बाद कोटा उत्तर निगम क्षेत्र में अब लक्खी बुर्ज में ही नर्सरी विकसित की जा रही है।  नगर निगम कोटा उत्तर के अधिशाषी अभियंता पी.पी. गर्ग ने बताया कि लक्खी बुर्ज में सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है।  जिसके साथ ही नीचे पानी की टंकी की तरफ खाली जगह में नर्सरी विकसित की जा रही है। करीब 30 गुणा 50 वर्ग फीट जगह में तैयार हो रही नर्सरी के बीच में एक हट नुमा ग्रीेन हाउस भी बनाया गया है। यहां पौधे तैयार करने के साथ ही वन विभाग से आने वाले पौधों को सुरक्षित रखा जा  सकेगा। यहां से कोटा उत्तर निगम क्षेत्र के लोगों को पौधो का वितरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक कोटा दक्षिण में ही नर्सरी होने से लोगों को पौधे लेने के लिए गांधी उद्यान जाना पड़ रहा था। लेकिन अब कोटा उत्तर के लोगों को इतनी दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि लक्खी बुर्ज में बंशी पहाड़पुर के पत्थर लगाने, सीढ़ियों को बरसात में फिसलने से बचाने और रैलिंग की टूटफूट, रंग रोगन और कैंटीन के शेड को सही करवाने का कार्य कराया जा रहा है। करीब 32 लाख की लागत से चल रहे इन काम के 15 अप्रेल तक पूरा होने की संभावना है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी-राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस मोदी-राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के प्रमुखों को जारी नोटिसों में मोदी या गांधी का सीधे उल्लेख नहीं किया है,...
जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत