दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 291 अंक और निफ्टी 78 अंक लुढ़का

दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 291 अंक और निफ्टी 78 अंक लुढ़का

दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को आधा फीसदी से अधिक की गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 49,902.64 अंक पर आ गया। इससे पहले दो दिन में यह 1,500 अंक से अधिक चढ़ा था।

मुंबई। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को आधा फीसदी से अधिक की गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 49,902.64 अंक पर आ गया। इससे पहले दो दिन में यह 1,500 अंक से अधिक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.95 अंक की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों के विपरीत मझोली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत उछलकर 21,345.67 अंक और स्मॉलकैप 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 22,928.97 अंक पर पहुंच गया।

विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों और डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में निवेश धारणा प्रभावित हुई। रुपया 13 पैसे फिसल गया। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में गिरावट रही। निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय कंपनियों पर सबसे अधिक दबाव देखा गया। बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी के शेयर 1.68 प्रतिशत लुढ़क गये। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.66 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.49, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.41, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.36 और एचडीएफसी बैंक में 1.29 प्रतिशत की गिरावट रही। विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्केई 1.28 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.21 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.06 फीसदी कमजोर हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोशल मीडिया एप से ट्रेडिंग टास्क के नाम से ठगी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार सोशल मीडिया एप से ट्रेडिंग टास्क के नाम से ठगी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
इस रिकॉर्ड के बाद गिरोह को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले सौरभ, पारस व खाता धारक मेवाराम को गिरफ्तार कर...
भारत की जनसंख्या का यूएनएफपीए की रिपोर्ट में खुलासा, 77 साल में आबादी हो जाएगी दोगुनी
प्रदेश की 12 सीटों पर 2.54 करोड़ से ज्यादा लोग डालेंगे वोट
राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन
मुख्यमंत्री ने सरदारशहर में विशाल रामनवमी शोभायात्रा में की शिरकत
चालू वर्ष में भारत की विकास दर रहेगी 6.5 प्रतिशत : अंकटाड
केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुआ मतदान दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन