ऑस्ट्रेलिया में इमारत में लगी आग, 2 बच्चों ने पुलिस के समक्ष किया आत्म समर्पण

पूछताछ में पुलिस की सहायता कर रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया में इमारत में लगी आग, 2 बच्चों ने पुलिस के समक्ष किया आत्म समर्पण

डंस्टन ने कहा कि 2 किशोरों ने स्वयं को दो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में स्वयं को हवाले किया और अब पूछताछ में पुलिस की सहायता कर रहे हैं।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने पुष्टि की है कि मध्य सिडनी में 2 स्कूली बच्चों ने भीषण आग लगने के बाद स्वयं को पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। एनएसडब्ल्यू पुलिस बल के कार्यवाहक सहायक आयुक्त, पॉल डंस्टन ने कहा कि हमें युवाओं के एक समूह की जानकारी हैं, जिन्हें आग स्थल से भागते हुए देखा गया। डंस्टन ने कहा कि 2 किशोरों ने स्वयं को दो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में स्वयं को हवाले किया और अब पूछताछ में पुलिस की सहायता कर रहे हैं।

फायर एंड रेस्क्यू एनएसडब्ल्यू के कार्यवाहक आयुक्त, जेरेमी फेउट्रेल ने भी आग के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की, जो सुर्री हिल्स में एक इमारत में लगी थी। फेउट्रेल ने कहा कि आग लगने से दो इमारतों को व्यापक नुकसान पहुंचा और इसके कारण महत्वपूर्ण संरचनाएं नष्ट हुई। कार्यवाहक आयुक्त ने कहा कि ढही इमारतों के मलबे के कारण आग को बुझाना चुनौतीपूर्ण रहा। 

 

 

Read More किरोड़ी खुद अपराधी,पता नहीं क्यों सीएम उनको गिरफ्तार नहीं करते: रमेश मीणा

 

Read More अफगानिस्तान में सड़क हादसों में 33 लोगों की मौत

 

Read More दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दी दस्तक

Tags: fire

Post Comment

Comment List

Latest News