
प्राकृतिक आपदा का जल्द आंकलन कर मुआवजा दे सरकार: सीपी जोशी
बेमौसम बारिश और आंधी तूफान की वजह से पशुधन और जनधन की हानि हुई
जोशी ने कहा कि कई हिस्सों में लोगों के मकान ढ़हने से लोग बेघर हो गए तो कुछ लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस प्राकृतिक आपदा में पशुओं की भी मौत हुई है।
ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार रात आई आंधी-तूफान और बारिश से हुए नुकसान का जल्द आंकलन कराके सरकार से जनता को मुआवजा देने की मांग की है।
जोशी ने कहा कि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान की वजह से पशुधन और जनधन की हानि हुई है। कई हिस्सों में लोगों के मकान ढ़हने से लोग बेघर हो गए तो कुछ लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस प्राकृतिक आपदा में पशुओं की भी मौत हुई है। संकट की घड़ी में बीजेपी सभी प्रभावित लोगों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है।
दो दिनों में राजस्थान भर में आए भीषण तूफान के बाद विभिन्न क्षेत्रों से नुकसान की सूचनाएं मिली है। टोंक सहित कई जिलों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मुत्यु का ह्दयविदारक समाचार भी आया है। कई जगह मवेशियों पर पेड़ गिरे हैं। कहीं बिजली पोल गिरने से बिजली गुल है। तो कही टीन शेड व छप्पर को क्षति पहुंचने से आमजन परेशान है। सरकार से मांग है कि प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करे और पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करे।
-वसुन्धरा राजे, पूर्व सीएम, राजस्थान
Post Comment
Latest News

Comment List