धैर्य रखने पर मौका मिलता हैः गहलोत

दिल्ली से जयपुर के लिए हुए रवाना

धैर्य रखने पर मौका मिलता हैः गहलोत

उन्होंने सोनिया गांधी का हवाला देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए। सभी कार्यकर्ता धैर्य रखें।

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत दिल्ली दौरे के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हुए। गहलोत ने कहा कि कल पार्टी आलाकमान के साथ अच्छी बातचीत हुई, हमने जनता के हित में बहुत काम किए हैं। सभी साथ मिलकर चुनाव में जाएंगे।
सीएम ने कहा कि मेरा तीन बार सीएम बनना मायने रखता है। मेरा काम राज्य की जनता की सेवा करना है। इसमें हमारी सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। हमने योजनाओं को धरालत पर ले जाने का काम किया है। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है और मुझे विश्वास है कि वह फिर से हमें मौका देगी। हमारी सरकार रिपीट करेगी।

उन्होंने सोनिया गांधी का हवाला देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए। सभी कार्यकर्ता धैर्य रखें। सभी मिलकर चुनाव लडेंगे तो सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। गहलोत ने कहा कि कल की बैठक में सभी नेताओं ने अपनी बात रखी। आम जनता सब जानती, समझती है। सच्चाई सामने आ जाएगी।

 

Post Comment

Comment List

Latest News