Stock Market सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, सेंसेक्स 67127.08 अंक पर पहुंचा

निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

Stock Market सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, सेंसेक्स 67127.08 अंक पर पहुंचा

बैंक ऑफ जापान के नकारात्मक ब्याज दरों के दौर से बाहर निकलने के संकेत के बाद वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन भी तेजी रही।

मुंबई। बैंक ऑफ जापान के नकारात्मक ब्याज दरों के दौर से बाहर निकलने के संकेत के बाद वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन भी तेजी रही।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 528.17 अंक अर्थात 0.79 प्रतिशत की छलांग लगाकर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 67 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 67127.08 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व यह 20 जुलाई को 67571.90 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 176.40 अंक यानी 0.89 अंक उछलकर 19996.35 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 1.20 प्रतिशत की तेजी लेकर 33,064.96 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत की उड़ान भरकर 38,533.40 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3942 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2110 में लिवाली जबकि 1663 में गिरावट रही वहीं 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 46 कंपनियां हरे जबकि चार लाल निशान पर रही।

बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही। इस दौरान सर्विसेज 3.01, यूटिलिटीज 2.43, दूरसंचार 2.32, पावर 2.04, कमोडिटीज 0.97, सीडी 0.87, ऊर्जा 0.42, एफएमसीजी 0.87, वित्तीय सेवाएं 0.94, हेल्थकेयर 0.55, इंडस्ट्रियल्स 0.57, आईटी 0.61, ऑटो 1.59, बैंकिंग 1.06, कैपिटल गुड्स 0.30, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.33, धातु 0.93, तेल एवं गैस 0.48, रियल्टी 0.88 और टेक समूह के शेयर 0.72 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए 6,21,940 करोड़ का आवंटन, सशस्त्र बलों की क्षमता बढाने में मिलेगी मदद

विश्व बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28, जर्मनी का डैक्स 0.53 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.84 प्रतिशत की तेजी रही जबकि जापान का निक्केई 0.43 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.58 प्रतिशत लुढ़क गया।

Read More Stock Market Update : बजट में सीजीटी में बढ़ोतरी का बाजार पर रहा असर, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में