सैनिकों की शहादत के समय मोदी का सम्मान शर्मनाक: कांग्रेस

सैनिकों की शहादत के समय मोदी का सम्मान शर्मनाक: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब देश के सैनिक आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लोहा लेते हुए शहीद हो रहे थे तो उस समय उनका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में महिमा मंडन किया जा रहा था।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब देश के सैनिक आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लोहा लेते हुए शहीद हो रहे थे तो उस समय उनका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में महिमा मंडन किया जा रहा था।

कांग्रेस के भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख कर्नल रोहित चौधरी ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कल हुए ऑपरेशन में हमारे तीन जांबाज अधिकारी शहीद हुए हैं। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है और आज हमने भी यहां कांग्रेस मुख्यालय में भारत माता के इन वीर सपूतों को मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि जब हमारे साथी देश के लिए अपना बलिदान दे रहे थे, उस समय हमारे प्रधानमंत्री जी अपना महिमामंडन करवा रहे थे। जहां कल मोदी पर फूलों की बरसात हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ हमारे जवान गोलियों से छलनी हो रहे थे। मुझे यह सोचकर आश्चर्य होता है कि क्या प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं को अपने देशभक्त सैनिकों की याद नहीं आई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सैनिकों की शहादत की इस घटना को लेकर मोदी ने अत्यंत असंवेदनशील होने का परिचय दिया है। सैनिकों के शहादत होने की दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी में मोदी भाजपा मुख्यालय में महिमा हो रहे थे और उनको माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा था। यह शर्मनाक है। उनका कहना था कि इससे पहले भी मोदी ने इसी तरह का काम उस समय भी किया जब  पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए हो रहे थे तो वह अपने पोज दे रहे थे और वीडियोग्राफी करवा रहे थे। ये कैसे प्रधानमंत्री हैं जो खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन सैनिकों की शहादत का सम्मान न कर, उनकी अवहेलना कर रहे हैं। ये शर्म की बात है। 

Read More Rajasthan Election 2023 Result: विधायक का चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के 7 सांसदों का रिपोर्ट कार्ड

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2019 में भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री उस दिन भी अपना महिमामंडन कर रहे थे, एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे। हमारे सैनिकों का खून बह रहा था, लेकिन मोदी जी की शूटिंग नहीं रुकी। क्या ये सही है कि सैनिक देश के लिए अपना खून बहाते रहें और प्रधानमंत्री बेरुखी दिखाते रहें।

Read More आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में कांग्रेस की बढ़ाई चिंता 

उन्होंने सवाल किया कि मोदी जी, आप किस चीज का जश्न मना रहे थे, आपने ऐसा क्या काम किया था। आप अपने ही लोगों के बीच अपना महिमामंडन क्यों कर रहे थे। आज देश की सेना और सभी देशभक्त नागरिक आहत हैं।

Read More Madhya Pradesh Election Result LIVE Update : भाजपा को बहुमत, चला मोदी का जादू, शिवराज एक लाख मतों से जीते, तोमर ने भी जीता दिमनी

Post Comment

Comment List

Latest News

फाइटर से ऋतिक रौशन का फस्र्ट लुक रिलीज फाइटर से ऋतिक रौशन का फस्र्ट लुक रिलीज
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रौशन स्क्वॉडरन पायलट'शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के रूप में...
जर्मनी के मंत्री सीओपी28 में शामिल नहीं होंगे: रिपोर्ट
Rajasthan Election Result: वसुंधरा के गढ़ में 17 में से 11 सीटें भाजपा के खाते में 
Rajasthan Election Result: मंत्री राजेंद्र यादव सबसे कम 321 वोट और सीताराम सर्वाधिक 71,368 वोट से हारे
Rajasthan Election Result: राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के लिए 20 महिला चुनी गई विधायक
यश की आने वाली 19 वीं फिल्म के टाइटल का 08 दिसंबर को होगा अनावरण
गाजा में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 15,523 हुई