आप ने की लॉन्च किया गारंटी का डोर-टू-डोर कैंपेन
हर घर तक ले जाने की योजना बनाई
कैंपेन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश के सभी सात सह-प्रभारियों को भी विधानसभाओं में लगाएंगे, जो वहां रहकर कैंपेन को मॉनिटर करेंगे।
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गारंटी डोर-टू-डोर कार्यक्रम को लॉन्च किया। प्रदेश प्रभारी मिश्रा ने कहा कि हमारे सामने जो सियासी दल चुनाव लड़ रहे हैं, वो धनवान लोगों की पार्टी है और उनके पास पैसे सहित ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है। आप पार्टी की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता है, जो हर समय जनता के लिए और पार्टी के लिए तैयार रहते हैं। 4 सितंबर को केजरीवाल ने राजस्थान को सात गारंटियां दी थीं। अब हमनें उन सात गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है।
कैंपेन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश के सभी सात सह-प्रभारियों को भी विधानसभाओं में लगाएंगे, जो वहां रहकर कैंपेन को मॉनिटर करेंगे। प्रदेश महासचिव विश्वेद्र सिंह ने बताया कि डोर-टू-डोर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एक एप के जरिए करेंगे, जिसमें हमारा कार्यकर्ता जिस गांव में जाएगा, वो पार्टी के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करेगा, जिसके बाद एक कोड जनरेट होगा, जिसे हम गारंटी कार्ड में लिखकर उस एप में रजिस्टर करेंगे।

Comment List