एमबीएस की छतों से टपका पानी, मरीजों की बनी परेशानी
मरीज व तीमारदारों को हुई परेशानी
एमबीएस के गलियारे लेकर वार्ड में पानी टपकने और गरियारे में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।
कोटा । शहर में पिछले दो दिन से रूक रूक कर हो रही बारिश से संभाग के एमबीएस अस्पताल की पोल खोल कर रख दी। नये और पुराने भवन की छतों से टपता पानी मरीजों की परेशानी का सबब बन गया। एमबीएस एक्सरे कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष और गलियारे की हाल ही में की मरम्मत की बारिश ने पोल खोल कर रख दी। एमबीएस की बिल्डिंग में जगह छत से पानी गिरने लोगों को बैठने तक जगह तक नहीं मिली। एमबीएस के गलियारे लेकर वार्ड में पानी टपकने और गरियारे में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।
परिसर में कीचड़ व जमा कचरा दे रहा बीमारियों को न्यौता
एमबीएस अस्पताल में परिसर व अस्पताल के अंदर बारिश के चलते जगह जगह पानी टपकने और गड्डों में पानी जमा होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भारी परेशानी हुई।
इंदिरा रसोई सामाने जमा पानी पनप रहे मच्छर
एमबीएस अस्पताल परिसर में संचालित इंदिरा रसोई के आसपास में गंदगी फैली है। जगह जगह पानी जमा होने से उसमें मच्छर पनप रहे है। आस पास की जगह में गंदगी फैली होने से लोगों परेशानी हो रही है।
सीटी स्क्रीन भवन टपक रही छत
पिछले दो दिन से रूक रूक हो रही बारिश में ही एमबीएस की पुरानी बिल्डिंग व नई बिल्डिंग पानी टपक रहा है। सीटी स्क्रीन मशीन वाले भवन में जगह जगह से फॉल सिंलिग गिर रही है। साथ छत से पानी टपक रहा जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है।
पूछताछ कांउटर टपक रही छत
एमबीएस अस्पताल के पूछताछ काउंटर की छत से पानी गिर रहा जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। कमरे में चहुंओर पानी जमा हो रहा है।
एक्सरे कक्ष के गलियारे में जमा हुआ पानी
एमबीएस के एक्सरे कक्ष से सामने बने गलियारे से लेकर वार्डो में चहुंओर पानी जमा होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ा। मरीजों को बैठने के लिए जगह तक नहीं मिली।
अस्पताल परिसर में जहां पानी टपक रहा है वहां मरम्मत के लिए संबंधित को निर्देश देर मरम्मत कराई जाएगी।
- डॉ. धर्मराज मीणा, अधीक्षक एमबीएस अस्पताल कोटा

Comment List