
एच.डी.कुमारस्वामी की जनता दल (एस) NDA में शामिल
नड्डा और अमित शाह से मिले कुमारस्वामी
महिलाओं को लोकसभा एवं विधानसभाओं में आरक्षण दिलाने वाले संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने के अगले दिन शुक्रवार को जनता दल सेकुलर(जद'एस') ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की घोषणा की।
नई दिल्ली। महिलाओं को लोकसभा एवं विधानसभाओं में आरक्षण दिलाने वाले संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने के अगले दिन शुक्रवार को जनता दल सेकुलर(जद'एस') ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की घोषणा की।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद(एस) नेता एच.डी.कुमारस्वामी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद(एस) नेता एच.डी.कुमारस्वामी से हमारे वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुलाकात हुई। मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम राजग में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह राजग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया, स्ट्रांग इंडिया के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।
उधर कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि आज हमने औपचारिक रूप से भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बारे में चर्चा की। हमने औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की है। हमारी ओर से कोई मांग नहीं है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List