Rajasthan Assembly Election 2023: मधुसूदन मिस्त्री 30 को आएंगे जयपुर पर्यवेक्षकों की लेंगे बैठक
15 अक्टूबर से पहले सूची आने की संभावना
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार टिकट को लेकर जारी मंथनों के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की पहली सूची 15 अक्टूबर से पहले जारी कर सकती है और दूसरी सूची 30 अक्टूबर से पहले जारी कर सकती है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री 30 सितम्बर को जयपुर आएंगे। मिस्त्री पीसीसी वॉर रूम में कांग्रेस के पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे। उसी दिन संभवत: प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी के नेताओं से भी चर्चा संभव है।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट दावेदारों और उनकी धरातल पर स्थिति को लेकर लोकसभा पर्यवेक्षकों, एआईसीसी के पर्यवेक्षकों, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीनों सहप्रभारी भी बैठक में आमंत्रित किए गए हैं। मिस्त्री अधिकांश इन नेताओं से अब तक मिले फीडबैक और गठबंधन से जुडेÞ मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा से भी मिस्त्री चुनावी मुद्दों पर चर्चा करके अपनी रिपोर्ट दिल्ली में केन्द्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे। टिकट वितरण को लेकर चर्चाओं का यह दौर राजस्थान से लेकर दिल्ली में आचार संहिता लगने तक चलेगा और इसके बाद टिकट सूचियां जारी की जाएंगी।
15 अक्टूबर से पहले सूची आने की संभावना
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार टिकट को लेकर जारी मंथनों के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की पहली सूची 15 अक्टूबर से पहले जारी कर सकती है और दूसरी सूची 30 अक्टूबर से पहले जारी कर सकती है। सूचियां जारी करने से पहले केन्द्रीय स्क्रीनिंग कमेटी राजस्थान से मिली रिपोर्ट और एआईसीसी के कराए सर्वे का मिलान कर अपनी राय प्रकट करेंगे। राजस्थान में काम में जुटी कमेटियों के भेजे तीन-तीन नामों के पैनल में से एक-एक अंतिम नाम तय कर जारी किया जाएगा।
Comment List