दीपेन्द्र ने नौ गेंदों पर बना दिया टी-20 का सबसे तेज अर्द्धशतक
एशियाई खेल: नेपाल ने मंगोलिया को रिकार्ड 273 रन से हराया
315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रनों पर सिमट गई।
हांगझोउ। नेपाल ने बुधवार को कुशल मल्ला के शतक, रोहित पांडेल तथा दीपेंद्र सिंह ऐरी की धुंआधार अर्धशतकीय पारी और उसके बाद करण केसी और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मंगोलिया को 41 रन पर ढ़ेर कर रिकार्ड 273 रन से मुकाबला जीत लिया। एशियाई खेलों के पुरुष क्रिकेट मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 314 रन बनाए। वह 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बन गई। इसके अलावा कुशल मल्ला, जिन्होंने केवल 34 गेंदों में नाबाद शतक बनाया, टी-20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए। कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए। रोहित पॉडेल ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाए। दीपेन्द्र सिंह ऐरी 10 गेंदों पर 8 छक्कों सहित 52 रन बना नाबाद रहे। दीपेंद्र ने केवल नौ गेंदों में टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाया। 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रनों पर सिमट गई। नेपाल की ओर से करण केसी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट तथा सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल भुर्तेल को एक-एक विकेट मिला।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List