प्रदेश में 9887 लाख यूनिट बिजली की मांग
विद्युत आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोयले की कम आपूर्ति से भी विद्युत की मांग और आपूर्ति में अंतर आया है।
जयपुर। प्रदेश में प्रतिदिन 9887 लाख यूनिट बिजली की मांग पर 8389 लाख यूनिट की उपलब्धता है। अतिरिक्त मांग के लिए 691 लाख यूनिट प्रतिदिन विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। शेष मांग की उपलब्धता लघु अवधि निविदा और बैंकिंग के माध्यम से की जाएगी। सीएमआर में राज्य में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोयले की कम आपूर्ति से भी विद्युत की मांग और आपूर्ति में अंतर आया है। इसके बावजूद राज्य सरकार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है। आगामी महीनों में भी आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने, अपरिहार्य कटौती में कमी करने और उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना के बाद ही कटौती करने के निर्देश दिए। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
Comment List