राजस्थान का उद्घाटन मुकाबला यूपी से
जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप आज से
राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार प्रतियोगिता में देशभर से 16 टीमें शिरकत करेगी। इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।
खेप्र/नवज्योति,जयपुर। जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2 से 15 अक्टूबर तक जयपुर और जोधपुर में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को प्रात: 8.30 बजे मेघालय और तेलंगाना के मध्य मैच से होगा। जबकि मेजबान राजस्थान का उद्घाटन मुकाबला उत्तर प्रदेश से दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार प्रतियोगिता में देशभर से 16 टीमें शिरकत करेगी। इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रतियोगिता में कुल 28 मैच जयपुर और जोधपुर में खेले जाएंगे। ग्रुप ए और ग्रुप बी के मैच जयपुर के रॉयल क्लब स्टेडियम में और ग्रुप सी और डी के मुकाबले उम्मेद स्टेडियम जोधपुर में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूकर को और फाइनल मैच जयपुर में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। राजस्थान टीम- तनुश्री सोनी, निशा कंवर, हंसा कंवर, संजू कंवर (कप्तान), रितिक्ष झाला, रजनी शर्मा, श्रुति, सोनिका, नव्या, दासु कंवर (उपकप्तान), भावना कंवर, चंदू कंवर, संतोष कंवर, गुड्डू कंवर, पुष्पा कंवर, दुर्गा कंवर, जया, काश्वी उपाध्याय, मैना चौधरी, निशा रावत व लक्ष्मी कंवर।
Comment List