वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम साबित होंगे मैक्सवेल
वॉर्मअप मैच में विलियमसन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म की झलक दिखाई जो न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है
चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जाना फायदे का सौदा कहा जा सकता है।
वर्ल्ड कप 12 साल बाद भारत में आयोजित हो रहा है और अगले 7 हफ्ते हम उम्मीदें पूरी होने व टूटने के रोमांचक सफर पर रहेंगे। इस तरह के टूनार्मेंट में जहां सभी 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो उलटफेर की काफी ज्यादा आशंका रहती है।
मगर फिर भी मैं अपने इस अनुमान पर कायम रहना चाहूंगा कि भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें नॉकआउट चरण में जगह बनाने में कामयाब रहेंगी। मेरे हिसाब से भारत और इंग्लैंड की टीमें मजबूत दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगी। भारतीय टीम ने सही समय पर रफ्तार पकड़ी है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जाना फायदे का सौदा कहा जा सकता है। इंग्लैंड जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है वो अधिकतर विरोधी टीमों के लिए डराने वाला है। टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और जबरदस्त फायरपावर भी। साथ ही आखिरी वक्त पर बेन स्टोक्स को शामिल किया जाना भी काफी दमदार फैसला रहा। जोस बटलर के पास अब गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं। आॅस्ट्रेलिया को पता है कि छोटे-छोटे मौके और बड़े-बड़े मैच कैसे जीते जाते हैं, तभी ये टीम पांच बार विश्व खिताब अपने नाम कर चुकी है। मुझे लगता है कि अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की तकदीर के लिए बेहद अहम साबित होंगे।
जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो ये निरंतर अच्छा करने वाली टीम है। केन विलियमसन के अलावा उनके पास और कोई सुपरस्टार नहीं है लेकिन वो हमेशा एक टीम के रूप में खेलते हैं और कभी भी हार नहीं मानते। वॉर्मअप मैच में विलियमसन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म की झलक दिखाई जो न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है।
-क्रिस श्रीकांत

Comment List