आप कैंपेन करो, लेकिन सरकार पर झूठे आरोप लगाना बंद करो : गहलोत

देश के अंदर जिसने कीर्तिमान स्थापित किए है

आप कैंपेन करो, लेकिन सरकार पर झूठे आरोप लगाना बंद करो : गहलोत

राजस्थान वो प्रदेश है देश के अंदर जिसने कीर्तिमान स्थापित किए है, चाहे सोशल सिक्योरिटी हो महंगाई राहत की बात हो कानून बनाने की बात हो।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से विकास कार्यों का शिलान्यास/ लोकार्पण एवं संवाद, राजसमंद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी आए थे आपके मेवाड़ के अंदर और जिस प्रकार से उन्होंने गुमराह किया प्रदेशवासियों को नाम ले ले करके मुझे तो पता नहीं कितनी शिकायतें की होगी। मैं पहली बार सुन रहा हूं किसी मुख्यमंत्री के बारे में प्रधानमंत्री के मुंह से जो ओलमें में दिए गए शिकायतें की गई और राजस्थान के बारे में जो चित्रण किया गया बिल्कुल ही वो मैं नहीं समझता कि उचित है। राजस्थान वो प्रदेश है देश के अंदर जिसने कीर्तिमान स्थापित किए है, चाहे सोशल सिक्योरिटी हो महंगाई राहत की बात हो कानून बनाने की बात हो। जो कानून हमने बनाए हैं मेरे ख्याल से देश में कहीं पर भी नहीं है। ऐसे ऐसे कानून बनाए हैं। देश में दुनिया में चर्चा हो रही है कोरोना के वक्त में जो काम हुआ था आपके ही मेवाड़ के भीलवाड़ा मॉडल का नाम हुआ था देश और दुनिया के अंदर। डब्ल्यूएचओ ने तारीफ  करी थी शानदार मैनेजमेंट हमने किया कोरोना के अंदर सबका ध्यान रखा इलाज करवाया सबका। उसी रूप में जो कानून हमने पास किए राइट टू हेल्थ कानून बना दिया मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट बना दिया, गिग वर्कर्स का अलग से एक्ट बना दिया, किसानों के लिए उनकी जमीनें कर्क नहीं हो पाएगी वो कानून बना दिया हम लोगों ने। उनकी चर्चा सब जगह हो रही है आज तो आज राजस्थान सरकार में चाहे वो, चाहे हम कानून की बात करें, चाहे सोशल सिक्योरिटी की बात करें, चाहे हम महंगाई राहत शिविरों में जो गारंटी दी गई लोगों को घर-घर में उसका लाभ मिला है। मेरा दावा है कि राजस्थान वो राज्य बन गया है देश के अंदर हर गांव के हर घर में लाभार्थी है, क्योंकि हमने कई स्कीम ऐसी लागू की है, 25 लाख बीमा योजना है वो सबके लिए है ना अमीर गरीब सबके लिए है। हमने अगर लागू की 100 यूनिट बिजली फ्री करी है, दो हजार यूनिट फ्री की किसानों के लिए वो सब के लिए है, इस प्रकार से जो फैसले किए हैं, उसके कारण आज लाभार्थी पूरा प्रदेश है, सोशल सिक्योरिटी में शानदार हम काम कर रहे हैं, एक करोड़ लोगों को हम पेंशन दे रहे हैं जिसमें आप सबको मालूम है कि किस प्रकार बुजुर्गों को, नि:शक्तजनों और किस प्रकार विधवाओं को पेंशन मिल रही है बडे रूप में।

पीएम ने यह नहीं कहा मैं ओपीएस लागू करूंगा
गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगा कृपया करके आप ये कहते कि हम सरकार बनेगी तो मैंने जो कहा था कि आप जो है गारंटी दो हमें निभाने की आपने गोल-गोल जवाब दिया। आपने ये नहीं कहा कि मैं ओपीएस लागू किया गया राजस्थान में उसको मैं लागू करूंगा, आपने ये नहीं कहा कि मैं यहां की सरकार पच्चीस लाख का बीमा दे रही है, वो बीमा वो बीमा मैं खुद लागू करूंगा। आपने ये नहीं कहा कि जो हजार रुपए दे रहे हैं पेंशन के हम लोग राजस्थान में सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाऊंगा और मैं भी कम से कम हजार रुपए दूंगा नि:शक्तजनों को, बुजुर्गों को। दो सौ रुपए देते हैं, दो सौ रुपए आप बताइए कितना बड़ा फर्क है? ये नहीं कहा कि गैस सिलेंडर पांच सौ में दे रही है स्टेट गवर्नमेंट हम भी पांच सौ रुपए में देगें ये नहीं कहा आपने, तो आप जो है जनता को भ्रमित करने में आपका जो तरीका है मैं उसको उचित नहीं मानता, आप प्रधानमंत्री हैं, आपके पद की गरिमा है पर आप चुनाव जीतने के लिए जिस प्रकार आप और आपके साथी केन्द्रीय मंत्रीमंडल का पूरा कुनबा बैठा हुआ है राजस्थान के अंदर, धावा बोल दिया राजस्थान के अंदर। आपके सब नेता क्या-क्या बोलते हैं झूठा आरोप लगाते हैं, वो आपको मालूम है। क्या-क्या हो रहा है? तो मैं आपको कहना चाहूंगा कि राजस्थान ने इतिहास जो बना दिया है शिक्षा के क्षेत्र में हम बहुत आगे बढ़ गए हैं, सारी संस्थाएं हमारे राजस्थान के अंदर है आज, आईआईटी, आईआईएम, ट्रीपलआईटी, विश्वविद्यालय 96 विश्वविद्यालय बनना किसे कहते हैं? तब मैं समझता हूं कि आज शिक्षा में, स्वास्थ्य में सोशल सिक्योरिटी के अंदर बिजली के उत्पादन में पानी योजनाओं में इस कदर हमने काम किए कि आज राजस्थान की चर्चा पूरे देश के अंदर होने लग गई है इसलिए मैं आपसे अपील करूंगा कि आप कम से कम हमारी योजनाओं को अध्ययन करवाएं केन्द्र के अंदर, और जब आप देश में लागू करेंगे ओपीएस लागू करो राइट टू हेल्थ एक्ट बनाओ मिनिमम इंकम गारंटी एक्ट बनाओ और राष्टÑीकृत बैंकों को कहो कि कर्जा माफ  करें हमने कर्जे माफ  किए पंद्रह लाख करोड़ के राजस्थान के अंदर।

आपने गोलमाल कह दिया कि वेलफेयर स्कीमों को हम लागू रखेंगे
सीएम ने कहा कि हम राष्टÑीकृत बैंकों ने मांग कर रहे हैं पत्र लिखे हमारे प्रधानमंत्री जी को आप उनसे वन टाइम सस्पेंड करवाओ। आप उन बड़े बड़े उद्योगपतियों से, किसानों का हिस्सा हम देंगे, स्टेट गर्वमेंट देगी और किसानों का जीरो हो जाएगा, ऋण माफ  हो जाएगा राष्टÑीयकृत बैंकों का भी, उसमें भी आगे नहीं आ रहे वो तो जो ये बातें पंद्रह हजार करोड़ का मैंने कहा अभी आपको, बाईस लाख किसान है उसके अंदर बाईस लाख किसान है इस प्रकार से जो फैसले हमने किए है अब उसपे कुछ बोलो जो हमने लिख के चार साल से लगातार लिख रहे है आपको, आपने गोलमाल कह दिया कि वेलफेयर स्कीमों को हम लागू रखेंगे, आपकी डेफिनेशन कौनसी है? क्या परिभाषा है वेलफेयर स्कीम की? किसको मालूम है? मैंने कल ट्वीट किया था, क्या-क्या काम बंद कर दिए रिफाइनरी से लगाकर के मेट्रो से लगा करके, बद्रीनाथ-केदारनाथ में लोग मर गए थे बेचारे, मैंने नौकरी देने का फैसला किया बच्चों को उनके, अनाथ हो गए आपकी गवर्नमेंट ने बंद कर दिया उनको, निकाल दिया नौकरी लगे उनको, वो सरकार आपकी है, कौन विश्वास कर सकता है आपके ऊपर आप जो कह रहे हो वो लागू होगा, लागू करके बताओ पहले हमें केंद्र में, तब हम मानेंगे कि वास्तव में आपने किस रूप में कहा है इस बात को इसलिए मैं कहना चाहूंगा हमारी दृष्टि में एक से बढ़कर एक है और उसी रूप में मैं समझता हूं कि चाहे वो हमारी शकुंतला रावत जी बैठी हुई है धार्मिक नगरी में आप सब लोग बैठे हुए है आप बताइए एक लाख वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का हमने फैसला किया, तीस हजार चार सौ रुपए अभी तक भी, मंदिरों में सौ करोड़ रुपए दे चुके हम लोग, मंदिरों के लिए अलग अलग हमने करीब छह सौ मंदिर चुने है जहां पर रोज काम रोज रोज काम के लिए एक लाख रुपए दिए जा रहे हैं, पशुओं के लिए हमने जो विशेष योजना चलाई लंपी रोग में गाय मर गई चालीस हजार रुपए दिए हम लोगों ने प्रति गाय, आगे हम उनका बीमा कर रहे हैं कामधेनु योजना में दो पशुओें का। कहने का मतलब ये है कि ये हिंदू समाज की बात करते हैं, जैसे हम हिंदू हैं ही नहीं, वो उचित नहीं कहा जा सकता। गाय माता की सेवा हम कर रहे हैं, विभाग हमने बनाया है गाय माता का, गाय माता के लिए पशुपालको को 5 रुपए प्रति लीटर दूध का दे रहे हैं उसके कारण से आज दूध उत्पादन में राजस्थान के ऊपर पहले यूपी था अभी राजस्थान नंबर वन बन गया देश के अंदर, इतने कितने उदाहरण हो गए हमारे पास में जो बता सकते हैं कि हमारी योजनाओं से कितना बड़ा लाभ मिला है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप जो है कृपा करके कैंपेन करो आप, स्वागत है आपका और आप कम से कम झूठे आरोप लगाना बंद करो सरकार पर, हमारी गुड गवर्नेंस घर-घर में पहुंच चुकी है, घर-घर में लोग समझ गए हैं कि हमारी गवर्नमेंट ने क्या काम किया पांच साल के अंदर? मुझे यकीन है कि जनता इस बार इनके झांसे में नहीं आएगी, और इनकी को मालूम पड़ गया है, पड़ जाएगा, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप जो है हमारी योजनाओं को लागू करें केंद्र में जो एक से बढ़ एक है मैंने कहा आपको ओपीएस को लेकर तो पूरे देश के अंदर आप देख रहे हैं किस प्रकार से परसों भी दिल्ली के अंदर बीस राज्यों के लोग इकट्ठे हो गए थे, ये माननीय दृष्टिकोण है, आपको ध्यान देना चाहिए. आरजीएचएस की हमारी स्कीम शानदार है, उड़ान योजना वही शानदार है जो कंट्री में कही नहीं है। इस प्रकार से हमारी योजना की तो लंबी लिस्ट है मैं अभी इस मौके पर नहीं कहना चाहूंगा आप सब को जानकारी होगी अधिकांश लोगों को, मैं आपसे अपील करूंगा आप सब उन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें और जानकारी ले के आप उस गरीब तक पहुंचाएं जिसको आवश्यकता है क्योंकि आज जो है कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन तक योजना पहुंचती नहीं है इसलिए मैंने महंगाई राहत शिविर लगाए थे उसका लाभ ये मिला पहले हमारी योजनाएं कई कारणों से गरीब तक पहुंचती नहीं थी, महंगाई राहत शिविरों में मैं समझता हूं कि इतनी उपलब्धि हासिल की है कि एक करोड़ बयासी लाख परिवारों ने कार्ड लिया वहां आकर के और सात करोड़ अस्सी लाख के आसपास लोगों ने  गारंटी कार्ड ले लिए है तो आप सोच सकते है कि हमारी गवर्मेंट बहुत शानदार रही है हमें इस बात विश्वास है कि जो हमारे हमने सोचा था, वादा किया था आपसे, वादे अधिकांश पूरे हो गए हैं और जो हमने कहा वो करके दिखाया है और जनता का मूड लग रहा है इस बार मुझे क्योंकि बिना जनता के आशीर्वाद के कोई सरकार बन नहीं सकती, माईबाप जनता ही होती है। मुझे यकीन है कि इस बार जो माहौल बन गया उसमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और सरकार पुन: हमारी बनेगी पूरे यकीन है, यही बात कहता हूं मैं अपनी बात समाप्त करता हूं धन्यवाद, जय हिंद धन्यवाद।

 

Read More ओडिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

Tags: ashok

Post Comment

Comment List

Latest News

पांचों राज्यों में जीतेंगे, राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है: गहलोत पांचों राज्यों में जीतेंगे, राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान समेत सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।...
टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा; अब किसी भी वक्त निकाले जा सकते है मजदूर, 2 एंबुलेंस सुरंग के अंदर भेजी गई
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की बिगड़ी तबीयत, एसएमएस अस्पताल में भर्ती
देव दीपावली पर जलाए आस्था के दीपक
आज का भविष्यफल     
पश्चिमी विक्षोभ से आज तीसरे दिन भी मावठ, सर्दी बढ़ी, किसानों के खिले चेहरे, कई जिले कोहरे की चपेट में
राजस्थान में 82 सीटों पर पिछले बार से कम वोटिंग