इजरायली युवक की पुष्कर में मौत
खाना खाने के बाद बिगड़ी तबियत, परिजन आने पर होगा पोस्टमार्टम, मौत के कारणों का खुलासा नहीं
पुष्कर में रविवार को इजरायली विदेशी पर्यटक की खाना खाने के बाद एकाएक तबीयत खराब हो गई। अचेतावस्था में उसे पुष्कर में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर कर दिया। अजमेर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुष्कर। पुष्कर में रविवार को इजरायली विदेशी पर्यटक की खाना खाने के बाद एकाएक तबीयत खराब हो गई। अचेतावस्था में उसे पुष्कर में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर कर दिया। अजमेर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विदेशी पर्यटक के शव को अजमेर जेएलएन के चीरघर में रखवा दिया। इजरायली दूतावास के जरिए परिजन को सूचना भिजवा दी। दूतावास या परिजन के आने के बाद ही पर्यटक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बहराहाल विदेशी पर्यटक के मृत्यु का कारण पता नहीं चल सका। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इजरायल मूल के 38 वर्षीय चेन यहेजकेल पर्सिको दो पूर्व पुष्कर आया था। इजरायलियों के धर्मस्थल बेदखबाद के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। रविवार दोपहर को लंच करने के लिए वह पास की एक रेस्टोरेंट माली थाली में खाना खा रहा था कि उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसके साथियों के सहयोग से पुष्कर चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर पर चिकित्सकों ने उसे अजमेर रैफर कर दिया। वहीं अजमेर जेएलएन में चिकित्सकों ने विदेशी पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अजमेर के चीरघर में रखवा दिया तथा इजयरायली दूतावास के जरिये परिजन को सूचना भिजवा दी। दूतावास के अधिकारियों या परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इधर इजयरायली पर्यटक के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर पुलिस भी हरकत में आ गई। तथा पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण मनीष बड़गूजर ने पुष्कर पहुंचकर मृतक पर्यटक के ठहरने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
Comment List