चुनाव आयोग ने विजय जुलूसों पर दी छूट
विजय जुलूसों पर प्रतिबंध वापस ले लिया है
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूसों पर लगे प्रतिबंध के दिशा-निर्देशों में छूट देने का निर्णय लेते हुए विजय जुलूसों पर प्रतिबंध वापस ले लिया है।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूसों पर लगे प्रतिबंध के दिशा-निर्देशों में छूट देने का निर्णय लेते हुए विजय जुलूसों पर प्रतिबंध वापस ले लिया है। आयोग ने कहा कि आयोग ने विजय जूलूस सहित चुनावों के विभिन्न पहलुओं को विनियमित करने के लिए संशोधित व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किए थे।
चुनाव के दौरान कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रदेश सरकारों के साथ परामर्श कर चुनाव प्रचार से संबंधित मानदंडों में छूट दी थी। विजय रैली पर यह छूट राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए निवारक उपायों के अधीन होगी।
Comment List