खुलने लगे लाल डायरी के राज, लॉकर से निकल रहा लूटा हुआ माल: मोदी

बहन बेटियों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान

खुलने लगे लाल डायरी के राज, लॉकर से निकल रहा लूटा हुआ माल: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान सरकार के एक मंत्री विधानसभा में सूबे को मर्दों का प्रदेश बताते हैं, महिला अपराध की पैरवी करते हैं। मंत्री ने अपने बयान से राजस्थान की वीरता, नारी सम्मान के लिए सिर कटवा देने वाले वीरों का अपमान किया है।

नवज्योति/बाड़मेर/बायतु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बाड़मेर के बायतु विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया और उस पर जमकर जुबानी हमला बोला। 

उन्होंने मोदी गारंटी को सबसे बड़ी गारंटी बताया। मोदी ने कहा कि अब तो लाल डायरी के राज खुलने लगे हैं और लाल डायरी के पन्ने सामने आने के बाद कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी नहीं जीतना चाहिए। राजस्थान की जनता को हर कांग्रेसी नेता से लाल डायरी के राज पूछने चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान में लॉकर खुल रहे हैं, जिनमें लूटा हुआ माल नजर आने लगा है।

बता दें कि पीएम मोदी बाड़मेर-जैसलमेर की 9 और जोधपुर जिले की शेरगढ़ सीट को साधने का प्रयास करने आज बायतु पहुंचे थे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किपूरा राजस्थान कह रहा है कि जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गुल है, अब राजस्थान की बारी है।  उन्होंने कहा, पूरे राजस्थान ने ऐलान कर दिया है कि गहलोत जी कोनी मिले वोट जी। 

मर्दों का प्रदेश बता करते हैं महिला अपराध की पैरवी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान सरकार के एक मंत्री विधानसभा में सूबे को मर्दों का प्रदेश बताते हैं, महिला अपराध की पैरवी करते हैं। मंत्री ने अपने बयान से राजस्थान की वीरता, नारी सम्मान के लिए सिर कटवा देने वाले वीरों का अपमान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोई भी मर्द ऐसा अपमान सह सकता है क्या? क्या कोई मर्द..मर्द इसीलिए कहलाता है कि वो किसी की मां बहन की बेइज्जती करे। 

युवाओं के साथ धोखा
प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, गहलोत सरकार ने युवओं के साथ धोखा किया है। राजस्थान में जब भी पेपर हुए हैं तो सरकार के लोगों ने पेपर लीक माफियों के साथ मिलकर पेपर को लीक करवाएं है। युवाओं को रोजगार से वंचित कर उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। आने वाले चुनाव में युवा इसका जवाब देंगे।

आज हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं
मोदी ने कहा कि कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस थी तब डर-डर कर सरकार चलाते थे, आज हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले 5 साल से राजस्थान में लगातार त्यौहारों पर दंगे हुए हैं, जिससे हर किसी का नुकसान होता है, गरीब मजदूर को दिहाड़ी नहीं मिल पाती है। राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए बीजेपी जरूरी है।

जल जीवन मिशन को लूटा
उन्होंने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि राजस्थान के 50 लाख घरों में नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यहां भी इस योजना को लूट लिया। जल जीवन मिशन के तहत मैं पैसा भेजता हूं, लेकिन कांग्रेस के लोग आदत से मजबूर हैं, उसमें भी कमिशन खा जाते हैं। ये धरती लाखा बंजारा को याद करने वाला है, जिन्होंने पानी का प्रबंध करके पुण्य कमाया था, लेकिन कांग्रेस वाले पानी जैसे पुण्य में भी भ्रष्टाचार करते हैं। पोलिंग बूथों से कांग्रेस साफ होनी चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान से भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी। साफ करने का मजा तभी है, जब पोलिंग बूथ से भी कांग्रेस साफ हो जाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली...
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा