रेलवे कर्मचारी का अपहरण, तीन लाख की फिरौती मांगी
फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी
अपहरणकतार्ओं ने पैसा तुरंत आॅनलाइन देने को कहा है।
कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी का गुरुवार को अपहरण करने तथा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि अपहरण करने वालों ने रेलवे कर्मचारी के परिजनों से 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर अपहरणकतार्ओं ने कर्मचारी की हत्या की धमकी दी है।साथी कर्मियों ने बताया कि रेलवे कर्मचारी महेश मीणा रंगपुर रोटेदा रोड सोगरिया स्टेशन के पास रहता है और रेलवे वर्कशॉप में फीटर के पद पर कार्यरत है। महेश सुबह करीब 6:40 बजे ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था कि रास्ते में कार सवार दो-तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के कुछ देर बाद परिजनों के पास अनजान नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें अपहरणकतार्ओं ने तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी। उन्होंने पैसा तुरंत आॅनलाइन देने को कहा और परिजनों के पास एक यूपीआई नंबर भी भेजा । पैसा नहीं देने और पुलिस को सूचना देने पर अपहरणकतार्ओं ने महेश की हत्या की धमकी दी। फोन आने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। अपहरण की खबर से हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस को महेश की बाइक मिली। इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 6:45 बजे चंद्रेसल गांव के पास कार की आखिरी लोकेशन मिली है। अपहरण के समय के कुछ फोटो भी सामने आए हैं। इसमें अपहरण करने वाले महेश को जबरन कार में बैठाते नजर आ रहे है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ रहा है मामला
सूत्रों ने बताया कि महेश माधोपुर स्थित चकरी गांव का रहने वाला है। यहां के लोगों ने पिछले दिनों हुए वर्ल्ड कप क्रिकेट में जमकर सट्टेबाजी की। इस सट्टेबाजी में कुछ लोगों ने जमकर पैसा कमाया और कुछ लोग कर्ज में भी डूब गए। माना जा रहा है कि इसी मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर महेश का अपहरण किया गया।
इनका कहना है
अभी-अभी सूचना मिली है। मामले को दिखवाया जा रहा है।
- शरद चौधरी, शहर पुलिस अधीक्षक
Comment List