खनन माफियाओं ने वनभूमि को किया खोखला, जिम्मेदार मौन
सरपट दौड़ रहे अवैध बजरी और पत्थर के वाहन
पत्थर-वन विभाग के कर्मचारियों की माने तो खानपुर के आस पास ऐसी कोई जगह नहीं जहां किसी पत्थर की खान को लीज पर देकर उस पर राजस्व की प्राप्ति हो रही हो।
खानपुर। खानपुर क्षेत्र में वनों का सीना छलनी करके अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। वन क्षेत्र जो बिल्कुल हरा-भरा बना रहता था वह एक बड़ी खाई की तरह नजर आ रहा है, क्षेत्र में लगातार होता पत्थरों का अवैध खनन आस पास इलाको को खोखला कर रहा है व जिस पर इसे रोकने की जिम्मेदारी है वही लोग इसके भक्षक बने है। कहा से आ रहा है पत्थर-वन विभाग के कर्मचारियों की माने तो खानपुर के आस पास ऐसी कोई जगह नहीं जहां किसी पत्थर की खान को लीज पर देकर उस पर राजस्व की प्राप्ति हो रही हो। यहां पहुंचने वाली पत्थरों की ट्रॉलियां बड़ी मात्रा में खानपुर के पास स्थित बारापाटी के जंगल, नया गांव बडावदा आदि क्षेत्रों से पत्थरों को लाकर प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे है। वहीं बिना नम्बरों के सरपट दौड़ते वाहन खानपुर इलाके में अवैध खनन करने वालो वाहनों पर न कोई नम्बर प्लेट है ना ही वाहनों को चलाने वाले ड्राइवरों के पास कोई अधिकृत लाइसेंस, वहीं कम उम्र के युवाओं के द्वारा इलाके में तेज गति से वाहन चलाए जा रहे है इन्हें रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। वहीं इन अवैध खनन के भारी वाहनों के कारण ग्रामीणों, स्कूलों के विद्यार्थियों आदि को दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। वहीं कई बार विद्यार्थी स्कूल जाते समय या परीक्षा देने जाते है तब जाम की स्थिति के कारण सही समय पर नहीं पहुंच पाते। कस्बेवासियों ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। खानपुर वन अधिकारी को समस्या को लेकर फोन किया गया लेकिन रिसीव नहीं किया गया
वन हमारी प्राकृतिक संपदा है जो हमेशा हरे भरे रहते हैं,अवैध रूप से इनका खनन करना प्राकृतिक संपदा को नष्ट करना है,अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।
- विशाल गोस्वामी
पत्थरों से भरे हुए अवैध ट्रैक्टर में बाजार में भी बहुत तेज गति से चलते हैं इनकी वजह से आए दिन ट्रैफिक जाम होते हैं और दुर्घटना होने की संभावना भी होती है।
- केशव लक्षकार
अवैध पत्थर से भरे हुए ट्रैक्टर न स्कूल देखते हैं ना कॉलेज और तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हैं इनकी कोई नंबर प्लेट भी नहीं होती है
- सोनू पारीक
जब कॉलेज के छात्र व छात्राएं पढ़ने जाते हैं तो ट्रैफिक जाम होने की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है।
- यश राठौर
सैर सपाटे व पिकनिक के लिए व्यक्ति वन विहार को जाता है लेकिन वनों का सीना छलनी हो चुका है और गहरी खाई बन चुका है जल्द ही इन पर रोक लगाई जाए।
- मुकेश सेन
खानपुर में न तो कोई माइंस है और नहीं कोई पत्थर लीज पर है ऐसे में अवैध खनन पर रोकथाम की जानी चाहिए।
- मोहनलाल सोनी
डिवीजन लेवल की रेंज लेवल की फ्लाइंग द्वारा कार्यवाही की जाएगी, अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी।
- वी चेतन, डीएफओ झालावाड
Comment List