परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गांधाीवादी तरीके से किया विरोध प्रदर्शन
2 साल बाद भी यह भर्ती पूरी नहीं हुई
अभ्यर्थियों ने कहा कि जल्द ही परिणाम जारी नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
अजमेर। राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेट चतुर्थ शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोकसभा आयोग के बाहर गांधीवादी तरीके से सांकेतिक प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थी सुबह लगभग 11 बजे आरपीएससी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने आरपीएससी के पीछे स्थित सार्वजनिक शौचालय के बाहर पौधारोपण किया। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक शौचालय की सफाई भी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि आरपीएससी ने इस परीक्षा का भर्ती विज्ञापन 111 पदों के लिए 24 अगस्त 2022 को जारी किया था। इसके 9 माह बाद 14 मई 2023 को परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा का अस्थाई परिणाम 21 नवंबर 2030 को जारी किया गया। इसके बाद इतना लंबा समय बीत चुका है लेकिन आयोग ने अब तक अंतिम परिणाम जारी नहीं किया है। जबकि वह अब तक एक हजार से अधिक पत्र आरपीएससी से लेकर राज्य सरकार तक को लिख चुके हैं। निकायों में बड़ी संख्या में पद रिक्त है लेकिन आरपीएससी अंतिम परिणाम जारी नहीं कर रही है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम पर ना तो किसी जांच एजेंसी ने और ना ही अदालत में रोक लगाई है। लेकिन आयोग अपने स्तर पर आरपीएससी में 6 साल बाद ईओ और आरओ के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था। लेकिन 2 साल बाद भी यह भर्ती पूरी नहीं हुई है। बेरोजगार अभ्यर्थी परिणाम के लिए लगातार चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं। जल्द ही परिणाम जारी नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
Comment List