जयपुर डिस्कॉम में 12 अधीक्षण अभियंताओं का तबादला, जयपुर सिटी सर्किल के एसई को भी बदला
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर डिस्कॉम में बड़ा बदलाव किया है। नए आदेशों के तहत 12 अधीक्षण अभियन्ताओं के तबादले कर दिए गए हैं। इनमे सबसे बड़ा बदलाव जयपुर सिटी सर्कल ओर जयपुर ग्रामीण में हुआ है।
जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर डिस्कॉम में बड़ा बदलाव किया है। नए आदेशों के तहत 12 अधीक्षण अभियन्ताओं के तबादले कर दिए गए हैं। इनमे सबसे बड़ा बदलाव जयपुर सिटी सर्कल ओर जयपुर ग्रामीण में हुआ है। जयपुर सिटी सर्किल में अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत को हटाकर उनके स्थान पर एके त्यागी को जयपुर शहर के अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है और जयपुर ग्रामीण के अधीक्षण अभियंता हरिओम शर्मा को हटाकर उनके स्थान पर बीएल गुप्ता को अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। इसके साथ अलग अलग विभागों के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य जिलों के अधीक्षण अभियंता भी बदले गए हैं।
Comment List