दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की रची साजिश, मांगे रुपए 

मौज-मस्ती के लिए वीडियो देखकर साजिश रची थी

दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की रची साजिश, मांगे रुपए 

पुलिस ने जांच कर युवक के चार दोस्तों को पकड़ लिया और दो नाबालिग को निरुद्ध किया। अपहृत बालक ने अपनी मौज-मस्ती के लिए वीडियो देखकर साजिश रची थी। 

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने 12 घण्टे में अपहरण की वारदात का खुलासा कर 4 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 नाबालिग को निरुद्ध किया है। अपहृत नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची और अपने परिजनों को फोन करवाकर 40 लाख रुपए की फिरौती मंगवाई। पुलिस ने जांच कर युवक के चार दोस्तों को पकड़ लिया और दो नाबालिग को निरुद्ध किया। अपहृत बालक ने अपनी मौज-मस्ती के लिए वीडियो देखकर साजिश रची थी। 

यह था मामला
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद के अनुसार दो सितम्बर को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा बेटा एक सितम्बर 2024 को करीब साढ़े छह बजे घर से गया था। मैंने सवा सात बजे फोन किया, तो उसका फोन बंद आ रहा था। मैंने आसपास तलाश की, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया जो बोला कि तुम्हारा लड़का हमारे कब्जे में है। 40 लाख रुपए नहीं दिए, तो उसे मार दिया जाएगा। अपहरणकर्ता अलग-अलग नम्बरों से फोन कर रहे हैं। मेरा बेटा कह रहा है कि बचा लो, वह रो रहा है। गिरफ्तार आरोपित विकास सैनी करवर बूंदी हाल श्याम नगर तृतीय मुहाना, रिंकू मीणा श्याम नगर तृतीय गांजी बाबा की ढाणी मुहाना, सोमरस रूपवास भरतपुर हाल किराएदार श्याम नगर तृतीय गांजी बाबा की ढाणी मुहाना, गणेश चावला श्याम नगर तृतीय गांजी बाबा की ढाणी मुहाना का रहने वाला है। इनके अलावा दो नाबालिग निरुद्ध किए हैं। 

500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
डीसीपी आनंद ने बताया कि घटनास्थल व आस-पास के करीब 500 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जांच में सामने कि आरोपी अपहृत बालक को लेकर गाड़ी से टोंक की तरफ  गए हैं। पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों का पीछा किया, तो आरोपी वापस जयपुर की तरफ आए। अपहृत बालक को मुहाना मंडी के पास छोड़कर सब अपने अपने घर चले गए। 

ऑनलाइन खेलते हैं जुआ
जांच में सामने आया कि अपहृत बालक व आरोपी सोमरस दोनों आपस में दोस्त हैं। ये लोग ऑनलाइन जुआ खेलते हैं। इनको महंगे फोन और लैपटॉप खरीदने थे। इन दोनों ने मिलकर अपहृत बालक के पिता से रकम मोबाइल एवं लेपटॉप खरीदने तथा मंहगे शौक पूरे करने के लिए की साजिश रची। वीडियो देखकर फेक कॉलिंग ऐप से अपहृत बालक के पिता को फोन कर धमकी देकर 40 लाख रुपए मांगे। आरोपी इंटरनेट से तरीका सीख कर शातिराना ढंग से वारदात कर रहे थे। पकड़ में नहीं आने के लिए बार-बार इंटरनेट से नए नंबरों से कॉल कर रहे थे और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। 

Read More RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर

 

Read More कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल

Tags: kidnap

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना