Weather Update : गर्मी का असर फिर बढ़ा, आज कल में प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है शुरू

Weather Update : गर्मी का असर फिर बढ़ा, आज कल में प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है शुरू

राजस्थान में बारिश का दौर गर्मी का असर बढ़ गया है। तापमान में भी चार से पांच डिग्री की बढोतरी हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर गर्मी का असर बढ़ गया है। तापमान में भी चार से पांच डिग्री की बढोतरी हो गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से 25 सितंबर तक राजस्थान में कहीं भी मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया। इस दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मौसम ड्राय रहने की संभावना जताई है। 26 सितंबर को बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मानसून की विदाई का दौर आज या कल से शुरू हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने यहां मानसून की विदाई की परिस्थितियां अनुकूल बताई हैं। लगातार यहां टेम्प्रेचर बढ़ने, आसमान साफ रहने और बारिश नहीं होने से नमी भी कम हो गई है। बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर के कुछ हिस्सों से मानसून अगले 24 से 48 घंटे के दौरान विदा हो सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News