अग्रवाल समाज समिति ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

 दौड़ और धीमी साइकिल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

अग्रवाल समाज समिति ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

अग्रसेन मेले का आयोजन 1-2 अक्टूबर को होगा

जयपुर। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में शहर अग्रवाल समाज समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अग्रवाल समाज समिति के महामंत्री सतीश अग्रवाल एवं राजेश गोयल ने बताया कि महिला और बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमें प्रथम स्थान अंकिता सिंहल एवं द्वितीय स्थान ममता गर्ग ने प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम दिविशा जैन द्वितीय स्थान कनक सिंहल रही। सीनियर वर्ग में अवनी मंगल प्रथम स्थान और पायल सिंहल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1 मिनट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ख्यावाईश गर्ग प्रथम और अश्मीता गर्ग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मोनिका सिंगल प्रथम रही।

जोड़ी डांस प्रतियोगिता जिसमें परिवार के कोई भी सदस्य जैसे सास बहू, देवरानी जेठानी, ननद भाभी, मां बेटी, दो बहने इत्यादि भाग ले सकती थी। इशिता गर्ग एवं मित्रवृन्दा अग्रवाल प्रथम गरिमा अग्रवाल एवं गव्या अग्रवाल सेकंड रही। मिसेज अग्रवाल प्रतियोगिता में एकता गर्ग प्रथम, कल्पना चौधरी द्वितीय और ममता गर्ग तृतीय स्थान पर रही।

महाराजा अग्रसेन की जीवनी एवं उनके राज्यकाल पर प्रकाश डालना इस प्रतियोगिता में मुदिता गर्ग प्रथम ख्वाहिश गर्ग द्वितीय सीनियर वर्ग में नूपुर सिंहल प्रथम खुशी सिंहल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Read More भाजपा मंत्री उस आरएसएस की भाषा बोलते हैं, जिसने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया : सारिका सिंह

संस्कृति मंत्री अंकित गोयल एवं उपाध्यक्ष अनिल बंसल ने बताया कि दौड़ और धीमी साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन छोटे राजबाग ग्राउंड में किया गया, जिसमें समाज के बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में आकाश सिंहल प्रथम व आयुष सिंहल द्वितीय रहे। तथा बालिका वर्ग में मिशिका जिंदल ने प्रथम व तनीषा अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार जूनियर वर्ग में रौनक अग्रवाल प्रथम तथा चिराग गोयल द्वितीय तथा बालिका वर्ग में नूपुर सिंहल प्रथम एवं लक्ष्मी सिंहल द्वितीय सीनियर वर्ग में सौरभ गुप्ता प्रथम व विनय अग्रवाल द्वितीय बालिका वर्ग में राशि सिंहल प्रथम व शीतल अग्रवाल द्वितीय रही।

Read More 5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत

इस प्रकार धीमी साइकिल प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में दीक्षांत अग्रवाल प्रथम एवं आर्यन अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हर्षिता मित्तल प्रथम एवं मुदित गर्ग द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में नैतिक अग्रवाल प्रथम युद्धि गर्ग द्वितीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में खुशी सिंहल प्रथम एवं नूपुर सिंहल द्वितीय स्थान पर रहे।  सीनियर वर्ग में गौरव गर्ग प्रथम एवं विष्णु सिंहल द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में राशि मित्तल प्रथम एवं श्रुति मित्तल द्वितीय स्थान पर रही।

Read More अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

प्रतियोगिता के दौरान राजकुमार अग्रवाल, अनिल बंसल, सोनू गर्ग ,हिमांशु सिंहल, महेश मंगल, अमित सिंहल, रोहिताश्व सिंहल कल्पेश गर्ग, भगवान जिंदल ,प्रशिस मंगल, पंकज गुप्ता ,पंकज मित्तल, समाज समिति से राजेश कुमार गोयल वह अन्य गणमान्य अग्रवाल बंधु  उपस्थित रहे।

अग्रवाल समाज समिति शहर के अध्यक्ष बृजेश गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी प्रतियोगियों को अग्रसेन जयंती पर सम्मानित किया जाएगा एवं सभी अग्र बंधुओ से निवेदन है वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर कार्यक्रमों को सफल बनाएं।

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियाणा निकाय चुनाव : भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी का रोहतक समेत 9 निगमों पर कब्जा हरियाणा निकाय चुनाव : भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी का रोहतक समेत 9 निगमों पर कब्जा
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 नगर निगम में से 9 पर जीत दर्ज कर...
सुसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी : आंधी थाने में कांस्टेबल ने की जीवन लीला समाप्त, पुलिस महकमे में हड़कंप
देवनानी और मदन राठौड़ ने राज्यपाल से की मुलाकात, "नवाचारों का एक वर्ष" पुस्तक की भेंट 
भाजपा मंत्री उस आरएसएस की भाषा बोलते हैं, जिसने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया : सारिका सिंह
पसली में चोट के बावजूद सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर के गाने बम बम भोले की शूटिंग पूरी की
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म के अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल का खुलासा
होली पर सरस की सौगात : 2 नई मिठाइयों की लॉन्चिंग, जोराराम ने कहा- मिठाई के बाजार में सरस के आने से उपभोक्ताओं में विश्वास