18 दिन से पाक के कब्जे में बीएसएफ जवान : पति की वापसी के लिए ममता बनर्जी से बात करना चाहती हैं पत्नी रजनी, घटना को 18 दिन बीत चुके 

पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में आए पूर्णम कुमार

18 दिन से पाक के कब्जे में बीएसएफ जवान : पति की वापसी के लिए ममता बनर्जी से बात करना चाहती हैं पत्नी रजनी, घटना को 18 दिन बीत चुके 

पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू को हिरासत में लिया था

कोलकाता। पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू को हिरासत में लिया था। इस घटना को 18 दिन बीत चुके हैं। लेकिन पूर्णम कुमार साहू की अभी तक कोई खबर नहीं है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सीमा पर गोलीबारी रोकने का फैसला लिया। लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने उस समझौते का उल्लंघन किया और सीमा पर गोलीबारी की। ऐसे में पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में आए पूर्णम कुमार की नींद उसके परिवार वालों की इस चिंता में उड़ी हुई है कि वह अपने देश लौट पाएगा या नहीं। पूर्णम की पत्नी रजनी अब सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करना चाहती हैं और अपने पति को वापस लाने की गुहार करना चाहती हैं। रजनी ने उम्मीद जताई कि ममता के इसमें शामिल होने से प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।

बीएसएफ अधिकारियों का जवाब?
रजनी ने कहा कि उन्होंने (बीएसएफ अधिकारियों ने) मुझे आश्वासन दिया, लेकिन उनके जवाब में कुछ भी नया नहीं है। बीएसएफ जवान की पत्नी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके पति को एक पाकिस्तानी रेंजर के साथ संभावित अदला-बदली के जरिए वापस लाया जा सकता है जिसे तीन मई को राजस्थान में भारतीय बलों ने पकड़ा था।

क्या है मामला?
दरअसल पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात साहू (40) 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। रजनी ने एक लोकल न्यूज चैनल से कहा कि मैंने ममता बनर्जी से एक संक्षिप्त मुलाकात की मांग की है। वह मुख्यमंत्री और एक प्रभावशाली नेता हैं, इसलिए उनके हस्तक्षेप से मामला तेजी से सुलझ सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति के बाद बीएसएफ अधिकारियों से बात की थी, लेकिन उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।

टीएमसी ने क्या कहा: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने शनिवार शाम को बीएसएफ के महानिदेशक से बात की थी। राज्य सरकार ने कल्याण बनर्जी को मामले पर आगे के कदम उठाने के लिए कहा है। बनर्जी ने कहा कि मैंने कल शाम डीजी को फोन करके यह सुनिश्चित किया कि मामले को अब गंभीरता से लिया जाए। स्थिति सुधर रही है और उनकी रिहाई के लिए दबाव बनाने का यह सही समय है। साहू का परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा में रहता है।

Read More यूनेस्को की विरासत की सूची में शामिल हुई दीपावली, PM Modi ने दी देशवासियों को बधाई, कहा-ये पर्व हमारी सभ्यता की आत्मा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश