विदेशी हथियारों पर निर्भर रहकर दुश्मन से नहीं लड़ा जा सकता: जनरल चौहान

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता जरूरी 

विदेशी हथियारों पर निर्भर रहकर दुश्मन से नहीं लड़ा जा सकता: जनरल चौहान

उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस कथन को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता विकल्प नहीं कर्तव्य का हिस्सा है। 

नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल देते हुए कहा है कि विदेशी हथियारों पर निर्भर रहकर दुश्मन के साथ नहीं लड़ा जा सकता क्योंकि विदेशी हथियारों की क्षमताएं और कमियां दूसरों को भी पता होती हैं और वे इसका फायदा उठा सकते हैं। जनरल चौहान ने बुधवार को यहां मानव रहित यान और मानव रहित यान रोधी प्रणालियों पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अपनी भौगोलिक परिस्थितियों और रक्षा जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक हथियारों तथा रक्षा प्रणालियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेनाओं को किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम बनाने के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता जरूरी है।  

ऑपरेशन सिंदूर ने बताया स्वदेशी मानव रहित यान रोधी प्रणाली क्यों महत्वपूर्ण
 प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से सबसे बड़ा सबक यह मिला है कि स्वेदशी हथियार और प्रणाली कितनी जरूरी हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया है कि हमारी भौगोलिक स्थिति और संचालन जरूरतों   के लिए डिजाइन की गई स्वदेशी मानव रहित यान रोधी प्रणाली क्यों महत्वपूर्ण हैं। हम अपने आक्रामक और रक्षात्मक अभियानों के लिए आयातित विशिष्ट तकनीकों पर निर्भर नहीं रह सकते।

विदेशी हथियारों की क्षमताएं सबको पता
उन्होंने कहा कि विदेशी हथियारों और सेंसरों की क्षमताएं अक्सर सबको पता होती हैं और दुश्मन इसका फायदा उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी आयातित हथियारों के मापदंडों का अनुमान लगा सकते हैं और उनका मुकाबला करने के लिए रणनीतियां बना सकते हैं। उदाहरण के लिए आधुनिक विमानों में लगी आयातित हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की रेंज न केवल हमें बल्कि हमारे दुश्मनों को भी पता है। वे इसकी रेंज से बाहर रहकर फायदा उठा सकते हैं।

हथियारों की गोपनीयता बनी रहती है
जनरल चौहान ने जोर देकर कहा कि इसलिए जब हम देश में डिजाइन, निर्माण और नवाचार करते हैं, तो हम अपनी गोपनीयता की रक्षा करते हैं, अपनी लागत में कटौती करते हैं, अपने उत्पादन को बढ़ाने की पहल को बनाए रखते हैं और चौबीसों घंटे तत्परता बनाए रखते हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस कथन को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता विकल्प नहीं कर्तव्य का हिस्सा है। 

Read More IndiGo पर भारी संकट: 7वें दिन भी 350 फ्लाइट्स कैंसिल, जानें क्या हैं दिल्ली, अहमदाबाद जैसे एयरपोर्ट पर हालात?

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प