सरकार ने तय किया तापमान : 20 से 28 डिग्री के बीच ही चला सकेंगे एसी
बिजली की खपत में भी कमी आएगी
ऊर्जा मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नई दिल्ली। अगर आप भीषण गर्मी में अपने घर या ऑफिस में एसी चलाकर सुपर कूल में बैठना पसंद करते हैं तो अब ऐसा नहीं चलेगा। सरकार ने देशभर में एसी के तापमान को लेकर बड़ा फैसला किया। नए नियम के तहत अब एयर कंडीशनर का तापमान न्यूनतम 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री के दायरे में ही सेट किया जा सकेगा। यानी अगर आप बाजार में नया एसी खरीदने जाएंगे तो इसका तापमान मिनिमम 20 डिग्री से लेकर मैक्सिमम 28 डिग्री सेट होगा।
ऊर्जा मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार का कहना है कि इससे देश में बिजली की खपत में भारी कमी आएगी, कार्बन उत्सर्जन घटेगा और उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम होगा।
क्यों हुई नीयम बनाने की जरूरत
भारत में एसी तापमान को सेट करने के पीछे सबसे पहले वजह रिकॉर्ड तोड़ बिजली की मांग है, जो कि हाल ही में 241 गीगावाट तक पहुंच गई। शहरों के बढ़ने और तापमान में इजाफा होने के चलते एसी का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार बिजली ग्रिड पर दबाव कम करने और बिजली के बिल कम करने के लिए यह कदम उठा रही है। सबसे अहम और आखिरी कार्बन उत्सर्जन में कटौती करनी बहुत जरूरी है, जिसमें यह कदम बहुत अहम साबित होगा।
क्या है नया नियम
भारत में बेचे जाने वाले सभी नए एसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए।
नया नियम सभी क्षेत्रों जैसे कि आवासीय, कमर्शियल जैसे कि मॉल, होटल, ऑफिस और थिएटर समेत एसी व्हीकल में लागू होना चाहिए।
सरकार को उम्मीद है कि इससे कंज्यूमर्स को 3 साल में 18 हजार-20 हजार करोड़ रुपए तक बचत होगी। इसके अलावा बिजली की खपत और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

Comment List