राजा रघुवंशी मर्डर केस : शिलांग पुलिस की सोनम के भाई और मां से पूछताछ
आरोपी राज की दादी का निधन
यूपी के फतेहपुर जिले में राजा हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की दादी का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में पता चला है कि सोनम दो मोबाइल नंबरों का उपयोग करती थी। कॉल डिटेल के मुताबिक, एक नंबर पर उसकी मार्च माह के 25 दिन में 119 बार बातचीत हुई है। कई बार लंबी बातचीत भी की गई है। पुलिस की एक टीम बुधवार दोपहर इंदौर में सोनम के घर पहुंची। तीन पुलिस अधिकारियों ने उसकी मां और भाई गोविंद से बंद कमरे में पूछताछ की। सोनम के भाई गोविंद बताया कि पुलिस ने सोनम के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। सूटकेस में रखा उसका सामान भी खोलकर देखा। केस में एक नया नाम सामने आने के सवाल पर गोविंद ने कहा- इसका मुझे आइडिया नहीं है। बता दें, यही पुलिस अधिकारी कल राजा रघुवंशी के घर भी गए थे।
आरोपी राज की दादी का निधन
उधर, यूपी के फतेहपुर जिले में राजा हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की दादी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिवार के मुताबिक अंतिम समय तक वह अपने पोते राज को बेकसूर बताती रही।
कॉल डिटेल्स ने खोला राज
शिलांग पुलिस को सोनम रघुवंशी के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से चौंकाने वाला इनपुट मिला है। पता चला है कि कत्ल की वारदात से पहले सोनम संजय वर्मा नाम के एक लड़के से बात कर रही थी। उसने एक मार्च से 25 मार्च के बीच संजय वर्मा नामक युवक को 112 बार कॉल किया। यानी लगभग हर रोज चार से पांच बार उनके बीच बातचीत हुई। पुलिस के मुताबिक, यह सामान्य संपर्क नहीं हो सकता।

Comment List