Rajyasabha : आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता सदम में टमाटर की माला पहनकर आने पर सभापति नाराज, कार्यवाही स्थगित

कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित

Rajyasabha : आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता सदम में टमाटर की माला पहनकर आने पर सभापति नाराज, कार्यवाही स्थगित

आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील कुमार गुप्ता के सदन में टमाटर की माला पहनकर आने पर राज्यसभा के सभापति बेहद नाराज हुए और उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील कुमार गुप्ता के सदन में टमाटर की माला पहनकर आने पर राज्यसभा के सभापति बेहद नाराज हुए और उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद गुप्ता ने टमाटर की माला पहने सदन में प्रवेश किया। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदस्यों के सदन में आचरण की एक सीमा है। उन्हें इससे दुख हुआ है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले विपक्ष दलों के सदस्यों ने मणिपुर के मामले को लेकर शोरगुल किया। बाद में सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते एवं जाने-माने लेखक तुषार गांधी को आज सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सदन में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटना हो रही है।

इससे पहले सभापति ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी ने आज के ही दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, जिसके कारण देश आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा मिलती है कि एक साथ मिलकर दृढ़ता से काम करने से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। भारत छोड़ो आंदोलन आज भी प्रासंगिक है।  उन्होंने लोगों से देश की एकता बनाए रखने तथा उत्साह के साथ राष्ट्र की सेवा करने की अपील की। बाद में सदस्यों ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में मौन खड़ा होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

धनखड़ ने विश्व विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में देश के खिलाड़यों के बेहद सफल प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन चीन में किया गया था, जिसमें भारतीय खिलाड़योंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

Read More राहुल गांधी का लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बड़ा बयान, आरएसएस और ‘समानता’ के मुद्दे पर संसद में हंगामा

उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़यों ने 31 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और 26 पदक जीते, जो इन खेलों में अब तक का बेहतर प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि इस खेल में अन्य पदकों के अलावा खिलाड़यों ने 11 स्वर्ण पदक जीते। ऐसा सरकार की नीतियों की वजह से संभव हुआ, जो राष्ट्र को प्रेरित करती है। 

Read More पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक ने किया व्यापक निरीक्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह