योगी ने लगाया जनता दरबार : जन समस्यायों के निराकरण के दिए निर्देश, कहा- दबंगों और भूमाफियाओं के खिलाफ कतई नरमी नहीं बरती जाएगी
समस्यायों को गंभीरता से सुना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एक एक कर कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के बीच गए और उनकी समस्यायों को गंभीरता से सुना। उन्होने संबंधित अधिकारियों को पीड़ितो की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि दबंगों और भूमाफियाओं के खिलाफ कतई नरमी नहीं बरती जाएगी और जनता की समस्यायों का प्राथमिकता से निराकरण हर अधिकारी की जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comment List