एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों वाले एनआरई खातों के लिए शुरू की यूपीआई सेवाएं
क्यूआर कोड से कैशलेस पेमेंट
एयू एसएफबी ने अपने एनआरई और एनआरओ खाताधारकों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की।
नई दिल्ली। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) और नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (एनआरओ) खाताधारकों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के हालिया निर्देशों के अनुरूप अब इसके लिए भारतीय सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी और खाताधारक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से भी यूपीआई लेन-देन कर सकेंगे।
12 देशों में मिलेगी सुविधा :
अब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 12 देशों में रहने वाले एनआरआई ग्राहक बिना भारतीय सिम कार्ड के अपने एनआरई/एनआरओ खातों को यूपीआई से लिंक कर सकेंगे। इसके जरिये वे भारत में बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर और मर्चेंट परचेज जैसी सुविधाओं का लाभ सुरक्षित, सहज और रियल-टाइम में उठा पाएंगे।
बिना शुल्क रजिस्टर सुविधा :
एयू एसएफबी के पात्र एनआरआई ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यूपीआई पर रजिस्टर कर सकते हैं।
क्यूआर कोड से कैशलेस पेमेंट :
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी निदेशक और डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ एनआरई और एनआरओ खाताधारकों के लिए यूपीआई सक्षम करके हम पारंपरिक सीमाओं को समाप्त कर रहे हैं और एनआरआई को देश से वित्तीय रूप से जुड़े रहने की शक्ति दे रहे हैं। अब एनआरआई भारत आने पर क्यूआर कोड स्कैन कर कैशलेस भुगतान कर सकेंगे।

Comment List