मूंगफली की बम्पर आवक शुरू
फिलहाल मंडी में भाव 5हजार से 6500 रुपए प्रति क्विंटल हैं, जो कि पिछले साल से एक हजार से 1500 रुपए अधिक है।
जयपुर। सर्दी का मेवा मूंगफली की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। गुरूवार को राजधानी कृषि उपज मंडी में किसान मूंगफली लेकर आए है। फिलहाल मंडी में भाव 5हजार से 6500 रुपए प्रति क्विंटल हैं, जो कि पिछले साल से एक हजार से 1500 रुपए अधिक है। मूंगफली का समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल हैं। मंडी व्यापारी के जी झालानी ने बताया कि जोधपुर, फलोदी लाइन और परबतसर से मंडी में अवाक हो रही हैं। प्रति दिन 5 से दस हजार बोरी प्रतिदिन की आवक बनी हुई है। मूंगफली का भाव क्वालिटी के अनुसार तय होता है, पतला दाना, मोटा छिलके के कमजोर दाम लगते हैं। मोटा दाना, पतला छिलका के दाम अधिक लगते हैं।उसमें तेल भी अधिक निकलता है
Related Posts
Post Comment
Latest News
17 Nov 2025 12:42:05
किशनगढ़ बास के मूसाखेड़ा गांव में 9 माह की बच्ची अक्सा की उसकी मां रूनीजा द्वारा गला घोंटकर हत्या करने...

Comment List