मारवाड़ियों का जीडीपी में 14% से अधिक योगदान
सरकारी सूचनाओं एवं आंकड़ों को देखें तो देश के आर्थिक विकास में लगभग 14% से अधिक जीडीपी में मारवाड़ियों का योगदान रहा है।
नवज्योति,जयपुर। मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग ने बताया की संस्था के कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागरोदिया ने संस्था के सदस्यों के साथ अपने विचार व्यक्त किए। बागरोदिया ने कहा मारवाड़ी ऐसा समाज है, जहां भी रहा है उस जिले, प्रदेश, देश एवं विदेश के आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सरकारी सूचनाओं एवं आंकड़ों को देखें तो देश के आर्थिक विकास में लगभग 14% से अधिक जीडीपी में मारवाड़ियों का योगदान रहा है। संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से अधिक देशों में मारवाड़ी बिजनेस मित्र एवं भारत के सभी प्रदेशों में मारवाड़ी उद्योग मित्र बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से आपस में बिजनेस नेटवर्किंग करके मारवाड़ी उस देश-विदेश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देने के साथ-साथ राजस्थान के आर्थिक विकास में भी अपना योगदान बड़ा सकेंगे। इस अवसर पर फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, आर के चौधरी, विनोद सिंघल, अशोक जालान, सुशील जालान, महेश देवड़ा, अनिल सिंघल, संजय पाराशर, नमन कुमार, मानस, विनीत जैन, रजनीश चौधरी आदि ने भी मारवाड़िओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाने वाले योगदान पर चर्चा की एवं प्रकाश डाला।

Comment List