एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में Sensex-Nifty फिसला

बीएसई में कुल 4169 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ

एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में Sensex-Nifty फिसला

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.30 और जर्मनी का डैक्स 0.47 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.32, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.93 प्रतिशत लुढ़क गया।

मुंबई। एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, दूरसंचार, ऑटो और धातु समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.22 अंक उतरकर 79,960.38 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.30 अंक फिसलकर 24,320.55 अंक रह गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.14 प्रतिशत गिरकर 47,371.70 अंक और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत टूटकर 54,035.44 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4169 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2261 में बिकवाली जबकि 1798 में लिवाली हुई वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियां लाल जबकि 23 हरे निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 0.51, सीडी 0.53, वित्तीय सेवाएं 0.34, हेल्थकेयर 0.47, दूरसंचार 0.78, यूटिलिटीज 0.38, ऑटो 0.63, बैंकिंग 0.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.46, धातु 0.80, पावर 0.48, रिलेटी 0.52 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.69 प्रतिशत कमजोर रहे।

Read More शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गरजी कंगना रनौत, बोलीं- 'PM Modi दिल हैक करते हैं, EVM नहीं' 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.30 और जर्मनी का डैक्स 0.47 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.32, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.93 प्रतिशत लुढ़क गया।

Read More आंध्र प्रदेश में भयावह सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 79,915.00 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में दोपहर से पहले 79,731.83 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 80,067.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 79,996.60 अंक के मुकाबले 0.05 प्रतिशत कमजोर होकर 79,960.38 अंक पर बंद हुआ।

Read More प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, कफ सिरप की तस्करी के मामले में कई शहरों में छापेमारी, अहम दस्तावेज जब्त

इसी तरह निफ्टी छह अंक बढ़कर 24,329.45 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 24,240.55 अंक के निचले जबकि 24,344.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,323.85 अंक की तुलना में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,320.55 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टाइटन 3.54, अदाणी पोर्ट्स 1.65, टाटा स्टील 1.40, एशियन पेंट 1.31, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.21, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.08, अल्ट्रासिमको 0.92, टीसीएस 0.91, सन फार्मा 0.84, एचडीएफसी बैंक 0.80, बजाज फिन सर्व 0.74, एनटीपीसी 0.61, बजाज फाइनेंस 0.58, मारुति 0.46 और एसबीआई 0.44 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, आईटीसी 2.27, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.55, नेस्ले इंडिया 1.14, एचसीएल टेक 0.92, टाटा मोटर्स 0.87, इंफ़ोसिस 0.74, रिलायंस 0.69, टेक महिंद्रा 0.40, भारती एयरटेल 0.34, इंडसइंड बैंक 0.21, आईसीआईसीआई बैंक 0.09, एलटी 0.06 और पावरग्रिड के शेयर 0.01 प्रतिशत मजबूत रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह