एथलेटिक्स के 215 और पैरा के 28 खिलाड़ी आए चयन ट्रायल में
मौजूद रहे ओलंपियन श्रीराम सिंह और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर
राजस्थान खेल परिषद की जयपुर और गंगानगर में चल रही एथलेटिक्स एकेडमी और अजमेर में प्रस्तावित एकेडमी में प्रवेश के लिए आयोजित चयन ट्रायल में 215 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जयपुर। राजस्थान खेल परिषद की जयपुर और गंगानगर में चल रही एथलेटिक्स एकेडमी और अजमेर में प्रस्तावित एकेडमी में प्रवेश के लिए आयोजित चयन ट्रायल में 215 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं जयपुर में प्रस्तावित पैरा एथलेटिक्स एकेडमी के लिए 28 खिलाड़ी ट्रायल के लिए आए।
एथलेटिक्स की ट्रायल के दौरान पूर्व ओलंपियन श्रीराम सिंह और द्रोणाचार्य अवार्डी एथलेटिक्स कोच महावीर सैनी भी मौजूद थे। राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया की गंगानगर में संचालित बालक एथलेटिक्स एकेडमी के लिए 97 और जयपुर में संचालित की जा रही बालिका एथलेटिक्स एकेडमी के लिए 73 एथलीटों ने चयन ट्रायल में हिस्सा लिया। अजमेर में प्रस्तावित एकेडमी में प्रवेश के लिए 45 खिलाड़ियों ने दावेदारी जताई। इसी प्रकार पैरा खेल एकेडमी (एथलेटिक्स) की चयन स्पर्धा में 28 खिलाडियों ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि अब 15 अप्रैल को बालक वॉलीबाल एकेडमी झुन्झुनू, बालिका वॉलीबाल एकेडमी, जयपुर और बालक तीरंदाजी एकेडमी, डूंगरपुर के अलावा बालिका तीरंदाजी एकेडमी, जयपुर की चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

Comment List