74वीं राजस्थान सीनियर तैराकी प्रतियोगिता : दूसरे दिन जयपुर के तैराकों का रहा दबदबा, जीते 6 स्वर्ण सहित एक दर्जन पदक
विजेताओं को पदक प्रदान किए
सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान जयपुर के तैराकों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीत अपना दबदबा बनाया।
जयपुर। 74वीं राजस्थान सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान जयपुर के तैराकों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीत अपना दबदबा बनाया। भीलवाडा के तैराकों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत व एक कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक व कोटा ने 1 स्वर्ण पदक हासिल किया।
जयपुर के लिए पुरुष वर्ग में साहिल गुप्ता ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा (02.23:29), यश तिवारी, साहिल गुप्ता, कृष्णादित्य व शौर्यवीर ने 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल (04.29:05) ने स्वर्ण पदक जीते। वही पहले दिन महिला वर्ग में नए रिकॉर्ड के साथ 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा जीतने वाली रितिका खाटा ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का खिताब 01.24:65 समय के साथ जीता। जयपुर की दक्षिणा जोशी ने दो गोल्ड मेडल जीते। उसने महिला वर्ग की 200 मीटर बैक स्ट्रोक (02.47:14) और 50 मीटर बटर फ्लाई (00.31:29) स्पर्धा का खिताब अपनी झोली में समेटा। इसके अलावा एनिका अग्रवाल ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल 20.57:06 समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग में जयपुर के लिए गौरांग मोदी ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक व कृष्णादित्य ने 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के रजत पदक जीते। वही महिला वर्ग में हरिका अलग ने 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में उपविजेता रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। जयपुर के लिए प्रखर शर्मा ने 1500 मीटर स्पर्धा व यश तिवारी ने 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा व महिला वर्ग में अध्या ब्रिजेश (100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक) ने कांस्य पदक जीते।
भीलवाड़ा के लिए मोहम्मद अनस ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल (18.19:61) और योग्या सिंह ने 200 मीटर फ्री स्टाइल (02.17:84) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जबकि कोटा के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक कनिष्क नागर ने 50 मीटर बटरफ्लाई (00.27:09) ने जीता। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास के अनुसार सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, अध्यक्ष जयपुर डेयरी ओम पूनिया व पुलिस महानिरिक्षक हेमंत शर्मा ने विजेताओं को पदक प्रदान किए।

Comment List