एआईएफएफ सुपर कप : आरयूएफसी ने मुंबई को 1-0 से हराया, टीम के लिए रही ऐतिहासिक जीत
खिलाड़ियों ने पूरे मैच में आत्मविश्वास, संयम और एकजुटता दिखाई
राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने एआईएफएफ सुपर कप के ग्रुप स्टेज में मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 43वें मिनट में स्पेनिश फॉरवर्ड रॉबिन्सन ब्लैंडन रेंडॉन ने निर्णायक गोल किया। टीम ने शानदार डिफेंस से क्लीन शीट बरकरार रखी। कोच विक्रांत शर्मा और चेयरमैन केके टाक ने खिलाड़ियों की सराहना की।
जयपुर। राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) ने गोवा में खेले जा रहे एआईएफएफ सुपर कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से हरा कर अपने पहले तीन अंक हासिल किए। यह जीत टीम के लिए ऐतिहासिक रही, जिसने पूरे मैच में शानदार अनुशासन और जज्बा दिखाया। मैच का निर्णायक गोल 43वें मिनट में स्पेनिश फॉरवर्ड रॉबिन्सन ब्लैंडन रेंडॉन ने किया। यह राजस्थान का सुपर कप में पहला गोल था, जो अंतत: निर्णायक साबित हुआ। गोवा के फातोर्दा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने मजबूती से रक्षा पंक्ति को संभाला और विपक्ष के आखिरी पलों के दबाव को झेलते हुए क्लीन शीट बरकरार रखी। मैच के बाद आरयूएफसी के मुख्य कोच विक्रांत शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे मैच में आत्मविश्वास, संयम और एकजुटता दिखाई।
रॉबिन्सन का गोल अहम पल में आया, लेकिन इस जीत का टीम के सामूहिक प्रयास को रहा। वहीं आरयूएफसी के चेयरमैन केके टाक ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सराहना की। यह राजस्थान के लिए गर्व का पल है। राजस्थान यूनाइटेड एफसी अब अपने अगले ग्रुप मैच की तैयारी करेगा, जो 6 नवम्बर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेला जाएगा।

Comment List