अनुराग मिश्रा बी डिवीजन लीग, पी एंड टी ने भवानी निकेतन को हराया
गौरव सैनी ने दो विकेट लिए
पोस्टल क्लब इंडिया पोस्ट ने जेडीसीए के तत्वाधान में आयोजित अनुराग मिश्रा बी डिवीजन लीग में भवानी निकेतन स्कूल को 58 रनों से हराया।
जयपुर। पोस्टल क्लब इंडिया पोस्ट (पी एंड टी) ने जेडीसीए के तत्वाधान में आयोजित अनुराग मिश्रा बी डिवीजन लीग में भवानी निकेतन स्कूल को 58 रनों से हराया।
केएल सैनी स्टेडियम पर पी एंड टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजीम अख्तर (94), सौरभ चौहान (75) व रजत छप्परवाल (49) की पारियों की मदद से 5 विकेट पर 295 रन बनाए। गौरव सैनी ने दो विकेट लिए। जवाब में भवानी निकेतन मयंक कुमावत (78) व गौरव सैनी (51) के अर्द्धशतकों के बावजूद 237 रन ही बना सकी। चंद्रपाल सिंह ने 4 व रजत छप्परवाल ने 3 विकेट लिए।
Related Posts
Post Comment
Latest News
13 Jun 2025 18:57:19
आरएएस परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है
Comment List