बीच कबड्डी : राजस्थान टीम उपविजेता बनी, आंध्रप्रदेश विजेता रही
राजस्थान ने दूसरे मैच में गोवा को 40-36 के अंतर से हराया
राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर में सम्पन्न 12वीं बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
जयपुर। राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर में सम्पन्न 12वीं बीच कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। मेजबान आंध्रप्रदेश विजेता रही। राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत के अनुसार राजस्थान टीम ने अपने उद्घाटन मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 50-25 अंकों से हरा अपने अभियान की शुरुआत की। राजस्थान ने दूसरे मैच में गोवा को 40-36 के अंतर से हराया। उसने क्वार्टरफाइनल में दिल्ली को 50-39 से हराया। सेमीफाइनल में उसने मजबूत हरियाणा पर 37-34 से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मेजबान आंध्र प्रदेश ने राजस्थान को 42-32 अंकों से हरा खिताब जीत लिया। इस अवसर पर राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान टीम की इस उपलब्धि से राज्य में कबड्डी खेल को प्रोत्साहन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजस्थान पुरुष टीम ने हरिद्वार में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेल में बीच कबड्डी का खिताब जीता था। उसने खेलो इंडिया में भी राजत पदक जीता था।
राजस्थान बीच कबड्डी टीम - अनुज, जय भगवान, विजेंद्र, महेंद्र, राजीव व जितेंद्र टीम कोच सोहनलाल (कोच) व कैलाश चंद सैनी (टीम मैनेजर)।
Comment List